'गठबंधन की खातिर हमने ये भी बर्दाश्त किया...', पुराना किस्सा याद कर नीतीश पर भड़के DMK के टीआर बालू

बालू ने एक पुराना किस्सा याद करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन की बैठक के दौरान उनकी (नीतीश) इच्छा थी कि सभी लोग हिंदी में बात करें. गठबंधन की खातिर, हमने ये भी बर्दाश्त किया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार शुरू से ही समस्याग्रस्त रहे हैं. इससे ज्यादा नुकसान नहीं होगा.

Advertisement
टीआर बालू ने नीतीश पर हमला बोला है टीआर बालू ने नीतीश पर हमला बोला है

प्रमोद माधव

  • चेन्नई,
  • 28 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

कभी INDIA गठबंधन का हिस्सा रहे नीतीश कुमार ने NDA के साथ मिलकर नौंवी बार सीएम पद की शपथ ले ली है. इसे लेकर डीएमके के नेता टीआर बालू ने नीतीश पर हमला बोला है. बालू ने एक पुराना किस्सा याद करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन की बैठक के दौरान उनकी (नीतीश) इच्छा थी कि सभी लोग हिंदी में बात करें. गठबंधन की खातिर, हमने ये भी बर्दाश्त किया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार शुरू से ही समस्याग्रस्त रहे हैं. इससे ज्यादा नुकसान नहीं होगा.

Advertisement

बता दें कि आज DMK और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर पहले दौर की बातचीत हुई. इसी दौरान टीआर बालू ने नीतीश पर हमला बोला. दरअसल, दिसंबर के महीने में INDIA गठबंधन की बैठक हुई थी. इसमें नीतीश भड़क गए थे. मीटिंग के दौरान नीतीश कुमार ने हिंदी में भाषण दिया था. तभी डीएमके के कोषाध्यक्ष टीआर बालू ने नीतीश के भाषण का इंग्लिश ट्रांसलेशन मांग लिया था. इस बात ने नीतीश कुमार भड़क गए और अपनी नाराजगी जाहिर कर दी.

INDIA गठबंधन की चौथी बैठक दिल्ली के अशोका होटल में हुई थी. इस दौरान नीतीश कुमार के बोलने की बारी आई तो उन्होंने अपनी बात हिंदी में कही. उनके भाषण के दौरान तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और डीएमके के नेता टीआर बालू नीतीश की बात समझने में असमर्थ दिखे. बालू ने दूसरी तरफ बैठे RJD सांसद मनोज झा को इशारा करते हुए पूछा कि क्या वह नीतीश के भाषण का अंग्रेजी में अनुवाद कर सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement