मां लक्ष्मी और भगवान धन्वन्तरि की रहे आप पर कृपा अपार, दिन रात बढ़े आपका कारोबार, भेजें ये Dhanteras Wishes

समुद्र-मंथन के समय भगवान धन्वन्तरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे, इसलिए इस दिन को धनतेरस के त्योहार के रूप में मनाया जाता है. माना जाता है कि इस दिन पूजा-पाठ करने से शांति का वास होता है. इस धनतेरस पर अपने करीबियों को शुभ संदेश जरूर भेजें. 

Advertisement
Dhanteras wishes Dhanteras wishes

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:17 AM IST

Dhanteras Wishes in Hindi: दिवाली के त्योहार का सभी को इंतजार रहता है, धंतेरस के दिन से इसकी शुरूआत हो जाती है. इस त्योहार पर कुबेर की पूजा की जाती है. पूरे भारत में धनतेरस के दिन सोने और चांदी के गहने या सिक्के खरीदने का भी रिवाज है. जो लोग सोना- चांदी नहीं खरीदते वह किसी भी धातु के बने हुए सामान खरीदते हैं. माना जाता है कि इस दिन कोई भी धातु का सामान खरीदने से घर धन-धान्य से भरा रहता है. इस त्योहार पर आप अपनों को शुभकामना संदेश भेज सकते हैं. 

Advertisement

धनतेरस का ये शुभ दिन आया,
सबके लिए नई खुशियां लाया,
लक्ष्मी, गणेश विराजे आपके घर में,
और आपके परिवार पर सदा रहे
खुशियों की छाया!
धनतेरस की हार्दिक बधाई आपको.

मां लक्ष्मी और भगवान धन्वन्तरि की रहे आप पर कृपा अपार
दिन रात बढ़े आपका कारोबार
मिले आपको सबका भरपूर प्यार 
धन-संपदा की आप पर सदा हो बौछार
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार.

हीरे मोती सा आपका तेज हो,
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो,
ऐसा धनतेरस आपका यह साल हो,
धनतेरस की बधाई.

धन धान्य से भरा रहे ये धनतेरस
भगवान धन्वन्तरि हैं इस दिन के संचालक
आओ मिल कर करें पूजन उनकी
जो हैं सबके जीवन के उद्धारक.

सोने का रथ, चांदनी की पालकी,
बैठकर जिसमें है मां लक्ष्मी आईं,
देने आपको और आपके पूरे परिवार को
धनतेरस की बधाई!

दीप जले तो रोशन आपका जहान हो
पूरा आपका हर एक अरमान हो
मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों
आपको धनतेरस की बधाई.

Advertisement

दीप जले तो रोशन आपका जहान हो
पूरा आपका हर एक अरमान हो 
मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर 
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों.

आपके घर में धन की बरसात हो
शान्ति का वास हो
संकटों का नाश हो
लक्ष्मी का वास हो
हैप्पी धनतेरस 2023.

लक्ष्मी माता का नूर आप पर बरसे,
हर कोई आपसे लोन लेने को तरसे,
भगवान आपको दे इतना धन,
कि आप चिल्लर पाने को तरसें.
हैप्पी धनतेरस!

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement