जून में भारी गर्मी के बावजूद प्रतिदिन अयोध्या में भगवान रामलला के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के संख्या में इजाफा हुआ है. यह संख्या मई में करीब 60 हजार थी, जो जून में बढ़कर 61 हजार के पार हो गई है. मई के आखिरी हफ्ते में और जून के शुरुआती महीने में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकॉर्ड किया गया.
अयोध्या के राम मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के संख्या में बढ़ोतरी का एक कारण स्कूलों और कोर्ट की जून में होने वाली छुट्टियां भी हैं. ऐसा कहा जा रहा था कि लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या घट गई है. हालांकि आंकड़े यह नहीं बता रहे हैं.
जून में बढ़ी श्रद्धालुओं की संख्या
22 जनवरी को हुई राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से हर महीने श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आ रही है लेकिन जून में प्रतिदिन औसत के हिसाब से आंकड़ा बढ़ता हुआ दिख रहा है. मई में हर रोज 59,677 (करीब 60 हजार लोग प्रतिदिन) श्रद्धालु भगवान रामलला के दर्शन के लिए आए. वहीं जून में प्रतिदिन 61,333 लोग दर्शन के लिए आ रहे हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जो आंकड़े दिए हैं वो 12 जून तक के हैं.
जनवरी से घट रही थी संख्या
फरवरी से मार्च के बीच में श्रद्धालुओं की संख्या में 25 प्रतिशत की कमी आई है. मार्च से अप्रैल में 44 प्रतिशत की कमी आई है. अप्रैल से मई में 26 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई. जनवरी में प्रतिदिन 3,00,000 श्रद्धालु राम मंदिर के दर्शन करने आए.
वहीं फरवरी में प्रतिदिन 2,06,897 श्रद्धालु राम मंदिर के दर्शन करने आए. मार्च में प्रतिदिन श्रद्धालुओं की संख्या घटकर 1,45,161 हो गई. अप्रैल में प्रतिदिन श्रद्धालुओं की संख्या घटकर 83,333 हो गई.
सुबोध कुमार / बनबीर सिंह