पूरे उत्तर-पश्चिम भारत में ठंड रोज नए रिकॉर्ड बना रही है. सर्दी का सितम कुछ दिन थमता भी नजर नहीं आ रहा है. मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज यानी 8 जनवरी को उत्तर-पश्चिम के सभी राज्यों में कोल्ड डे और शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में घने से घना कोहरा बरकरार रहने वाला है. आइये जानते हैं राजधानी समेत आज क्या रहेगा देश के मौसम का हाल.
मौसम विभाग के मुताबुक, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत देश के विभिन्न हिस्सों में सुबह के समय घने कोहरे की चादर देखने को मिली.
पंजाब के अमृतसर, पटियाला, अम्बाला में सुबह 5.30 बजे विजिबिलिटी 25 मीटर रिकॉर्ड की गई. वहीं, गंगानगर में 25, भटिंडा में 0, दिल्ली के सफदरजंग और पालम में 50 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई. इसके अलावा यूपी के बरेली में 25, आगरा में 0, लखनऊ में 50 विजिबिलिटी रही.
उत्तराखंड, उत्तरी राजस्थान, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश में भी कोहरा आने वाले दो से तीन दिन जमकर कहर ढाने वाला है. कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है. यूपी, बिहार से गुजरने वाली राजधानी और दूरंतों एक्सप्रेस सहित तमाम ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं. गाजियाबाद में शीतलहर की वजह से कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूल 11 जनवरी तक बंद कर दिये गये है.
मौसम विभाग के मुताबिक ठंड का ये डबल अटैक 11 जनवरी तक आपकी मुश्किलें बढ़ाने वाला है. 10 और 11 जनवरी को कुछ शहरों में हल्की बारिश की संभावना है। हालांकि इसके बाद तापमान बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.
दिल्ली में क्या फिर टूटेगा रिकॉर्ड?
देश की राजधानी दिल्ली हर दिन न्यूनतम तापमान में नया रिकॉर्ड बना रही है. हालांकि, आज ठंड में कुछ राहत देखी जा सकती है. दिल्ली में आज (रविवार) न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके अलावा शीतलहर का कहर जारी रहेगा. बता दें कि 7 जनवरी को न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो न सिर्फ इस सीजन का बल्कि 2014 के बाद से जनवरी में सबसे कम न्यूनतम है.
उत्तर प्रदेश का हाल
उत्तर प्रदेश में ठंड बेकाबू होती जा रही है. जिसे देखते हुए स्कूल की छुट्टियां भी बढ़ा दी गई हैं. प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें को आज न्यूनतम तापमान 5 डिग्री और अधिकतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, लखनऊ में आज भी घने से घना कोहरा और कोल्ड डे की स्थिति देखने को मिल रही है. हालांकि पश्चिमी यूपी में कोहरे की तीव्रता में कमी देखी जा सकती है.
अन्य राज्यों का हाल
अन्य राज्यों में ठंड कहर बरपा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिन तक उत्तर-पश्चिम भारत के सभी राज्यों में शीतलहर और कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी. गंगा के मैदानी इलाकों में घना कोहरा जारी रह सकता है, हालांकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा में इसकी तीव्रता कम हो सकती है. पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति संभव है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर और पश्चिम राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीत लहर की स्थिति जारी रह सकती है.
इसके अलावा गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हो सकता है. वहीं, 8 जनवरी की शाम से बारिश और हिमपात की तीव्रता और फैलाव बढ़ सकता है.
कुमार कुणाल