Delhi to Kathmandu Bus: कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से दिल्ली से काठमांडू तक जाने वाली बस सेवा 2 मार्च, 2020 को बंद हो गई थी. अब फिर से दिल्ली परिवहन निगम द्वारा बुधवार (15 दिसंबर) से फिर से शुरू हो रही है. करीब 18 महीने के बाद शुरू होने वाली इस यात्रा के लिए यात्रियों को तमाम कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना पड़ेगा.
कोरोना टेस्ट और वैक्सीनेशन पूरा होना जरूरी
इसमें यात्रा के लिए यात्रियों को कोविड प्रोटोकॉल पूरा करना होगा इसके लिए यात्रा करने वाले को 48 घंटे पहले कोरोना का RT-PCR टेस्ट कराना अनिवार्य होगा, तो वहीं यात्री को वैक्सीन की दोनों डोज़ लगनी जरूरी है.
इसके अलावा, यात्रा के समय डिपो की तरफ से थर्मल स्कैनिंग भी जाएगी. वहीं, दिल्ली से काठमांडू की इस बस यात्रा के लिए पहले एक व्यक्ति का किराया 2300 रुपये होता था, जिसको बढ़ाकर अब 2800 कर गया है.
दिल्ली से काठमांडू के बीच की यह बस सेवा साल 2014 में शुरू की गई थी. तब से यह लगातार चल रही थी, लेकिन पिछले साल कोरोना की दस्तक की वजह से इसे रोकना पड़ा था. अब एक बार फिर से बस सेवा की शुरुआत हो रही है. बस सर्विस के बारे में जानकारी देते हुए डीटीसी ने बताया कि यह सेवा पहले की ही तरह चलेगी. हालांकि, केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी की गई गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा.
इन चीजों का ध्यान रखें
दिल्ली से काठमांडू के लिए ये बस प्रतिदिन सुबह 10 बजे रवाना होगी. यात्रा करने वाले भारतीय और नेपाली नागरिकों को सरकार द्वारा अधिकृत पहचान पत्र अपने साथ रखना होगा. रोजाना ये बस दिल्ली के अंबेडकर स्टेडियम से चलेगी.
वरुण सिन्हा