Weather Today: आंधी-बारिश का स्पेल, दिल्ली-नोएडा समेत NCR के इन इलाकों में बरसे बदरा, जानें मौसम

Delhi-NCR weather Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है. नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, दिल्ली और आस-पास के इलाकों में आज (सोमवार), 8 मई को भी हल्की बारिश और बूंदाबांदी देखने को मिली है. आइए जानते हैं देश भर के मौसम का हाल.

Advertisement
Rain in Delhi-NCR (File Photo) Rain in Delhi-NCR (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2023,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST

IMD Rainfall Alert: उत्तर भारत में पिछले कई दिनों से ठंडी हवाओं और बारिश ने गर्मी से लगातार राहत दी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है. बीते दो दिन तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली लेकिन रविवार को फिर अचानक मौसम ने रंग बदला. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. 

गर्म मौसम के रुख बदलने से लोगों को काफी राहत मिली है. मई महीने का एक सप्ताह बीत चुका है लेकिन लू एवं भीषण गर्मी से निजात मिली हुई है. बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही वीकेंड पर बारिश की संभावना जताई थी. वहीं, आज (सोमवार) 8 मई को भी नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, दिल्ली और आस-पास के इलाकों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी देखने को मिली है.

Advertisement

दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम में आज (सोमवार) दिन की शुरुआत बादलों के गरजने और बरसने के साथ हुई. हल्की बारिश से ही दिल्ली-एनसीआर का मौसम सुहावना है. मई का एक सप्ताह बीतने के बाद भी गर्मी और लू से राहत है और मौसम कूल-कूल है. 

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. साथ ही तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां देखी जाएंगी. हालांकि, अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. IMD की मानें तो 15 मई तक लू चलने की संभावना नहीं है. 

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में आज, 8 मई को धूल भरी आंधी और छिटपुट बारिश हो सकती है. बता दें कि नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, पंजाब और दिल्ली समेत एनसीआर के कई इलाकों में रविवार शाम को भी धूल भरी आंधी चली और झमाझम बारिश भी हुई. जिससे मौसम खुशनुमा है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement