केंद्र और राज्य सरकार का जॉइंट वेंचर है दिल्ली मेट्रो, छात्रों को सफर में मिले 50% छूट... केजरीवाल का PM मोदी को खत

अरविंद केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में कहा, "मैं दिल्ली के स्कूल और कॉलेज छात्रों से संबंधित एक महत्वपूर्ण मामले पर आपका ध्यान आकर्षित करने के लिए ये पत्र लिखा रहा हूं. दिल्ली के छात्र अपने स्कूल और कॉलेज तक आने-जाने के लिए बड़े पैमाने पर मेट्रो पर निर्भर हैं."

Advertisement
अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST

दिल्ली (Delhi) के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. पत्र के जरिए उन्होंने पीएम मोदी से स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए दिल्ली मेट्रो के किराए में 50 फीसदी छूट की मांग की है. इसके साथ ही केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, "मैंने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर छात्रों को मेट्रो में 50 फीसदी छूट देने की गुजारिश की है."

Advertisement

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली मेट्रो, केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार का संयुक्त उपक्रम है. हमें उम्मीद है कि वह इस जन कल्याणकारी योजना पर सहमत होंगे. छात्रों के लिए छूट के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार 50:50 का योगदान कर सकते हैं." इसके साथ ही केजरीवाल ने एक और चुनावी वादा किया है. उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली में फिर से सरकार बनने के बाद स्कूल के छात्रों के लिए भी बस सर्विस फ्री की जाएगी.

अरविंद केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में कहा, "मैं दिल्ली के स्कूल और कॉलेज छात्रों से संबंधित एक महत्वपूर्ण मामले पर आपका ध्यान आकर्षित करने के लिए ये पत्र लिखा रहा हूं. दिल्ली के छात्र अपने स्कूल और कॉलेज तक आने-जाने के लिए बड़े पैमाने पर मेट्रो पर निर्भर हैं."

Advertisement

केजरीवाल ने आगे लिखा कि छात्रों पर वित्तीय बोझ कम करने के लिए मैं दिल्ली मेट्रो में छात्रों को 50 फीसदी की रियायतें देने का प्रस्ताव रखता हूं. दिल्ली मेट्रो दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच 50:50 सहयोग की परियोजना है. इसलिए इस पर होने वाले खर्च को दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार आधा-आधा वहन करे.

'उम्मीद है आप...'

अरविंद केजरीवाल ने पत्र के आखिरी हिस्से में लिखा, "हमारी तरफ से हम छात्रों के लिए बस यात्रा पूरी तरह से फ्री करने की योजना बना रहे हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि आप इस प्रस्ताव से सहमत होंगे."

यह भी पढ़ें: महिलाओं के बाद अब स्टूडेंट्स भी बसों में फ्री कर सकेंगे यात्रा, केजरीवाल ने किया एक और चुनावी वादा

केजरीवाल पर बीजेपी का तंज

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा, "केजरीवाल हताश हो गए हैं. अभी कोई भी घोषणा कर सकते हैं. छात्रों के लिए फ्री बस पिछले 5 साल में क्यों नहीं की गई. अब सिर्फ चुनाव के समय घोषणा कर रहे हैं.

AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि पीएम और बीजेपी ने तो हमारी हर योजना का हमेशा विरोध ही किया है. बीजेपी की बातों पर जनता को विश्वास नहीं है. बीजेपी की बातों का जनता पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement