दिल्ली में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण, SC की फटकार के बावजूद पंजाब में जल रही पराली

मौसम विभाग ने खराब एक्यूआई से राहत मिलने का कोई अनुमान नहीं जताया है. दिवाली के बाद पहली बार प्रदूषण का स्तर सबसे अधिक रहा है. एक्यूआई के गंभीर श्रेणी में होने की वजह से लोग विशेष रूप से बच्चे और बुजुर्ग सांस संबंधी समस्याओं से परेशान हैं.

Advertisement
दिल्ली में बढ़ रहा प्रदूषण दिल्ली में बढ़ रहा प्रदूषण

अभि‍षेक आनंद

  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में शुक्रवार को सुधार दर्ज किया गया.  दिल्ली में औसत एक्यूआई शुक्रवार सुबह 400 से अधिक रहा. आनंद विहार और शाहदरा का रिकॉर्ड में एक्यूआई सबसे अधिक रहा. 

इस बीच बड़े पैमाने पर पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में पराली जलाने की घटनाएं जारी हैं. नासा की सैटेलाइट तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बावजूद पंजाब के कई हिस्सों में पराली जलाई जा रही हैं 

Advertisement

वहीं, मौसम विभाग ने खराब एक्यूआई से राहत मिलने का कोई अनुमान नहीं जताया है. दिवाली के बाद पहली बार प्रदूषण का स्तर सबसे अधिक रहा है. एक्यूआई के गंभीर श्रेणी में होने की वजह से लोग विशेष रूप से बच्चे और बुजुर्ग सांस संबंधी समस्याओं से परेशान हैं. आनंद विहार में एक्यूआई 700 रहा जबकि शाहदरा में यह 999 रहा. बीते एक हफ्ते से लगातार जलाई जा रही पराली की वजह से प्रदूषण बढ़ा है. 

ज्योति मिश्रा कहती हैं कि हम सभी सरकारों से आग्रह करते हैं कि स्कूलों को बंद कर दिया जाए क्योंकि बच्चे बाहर मैदान में खेलते हैं. बाहरी गतिविधियों पर रोक लगाई जानी चाहिए. नौंवी कक्षा से छोटे बच्चों को पहले के प्रदूषण नियमों की तरह घर पर ही रहना चाहिए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement