Delhi Pollution: दिवाली के बाद दिल्ली की हवा हुई जहरीली, नोएडा में भी AQI 342, जानें NCR का हाल

SAFAR India air quality service के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में दिवाली के अगले दिन यानी मंगलवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 323 दर्ज किया गया. वहीं, नोएडा की स्थिति इससे से खराब रही. यहां AQI 342 दर्ज हुआ है, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है. 

Advertisement
Delhi pollution Delhi pollution

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

Delhi pollution: दिवाली के अगले दिन देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में भारी इजाफा देखा गया. दिल्ली-एनसीआर में रोक के बावजूद देर रात तक आतिशबाजी होती रही. इसका असर ये हुआ कि मंगलवार सुबह पॉल्यूशन लेवल बढ़कर 323 AQI पर पहुंच गया.

जहांगीरपुरी में खतरनाक स्तर पर पहुंचा था प्रदूषण

दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल कमिटी के रियल टाइम डेटा के मुताबिक, दिल्ली के जहांगीरपुरी में सामान्य से 10 गुना ज़्यादा प्रदूषित हवा हो गई है. रात 10.30 बजे के पास दिल्ली के जहांगीरपुरी में AQI 770 पहुंच गया था.

Advertisement

कहां-कितना रहा प्रदूषण का स्तर

SAFAR India air quality service के मुताबिक राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 323 दर्ज किया गया. वहीं नोएडा की स्थिति ज्यादा बेहतर नहीं रही. यहां AQI 342 दर्ज हुआ है, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है. इससे पहले दिवाली के दिन सुबह दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 276 दर्ज किया गया था. वहीं, नोएडा का AQI 309 रिकॉर्ड किया गया था.

दिल्ली के इलाके  वायु गुणवत्ता (AQI) कैटेगरी
IIT Delhi 334 बहुत खराब
पूसा 304 बहुत खराब
मथुरा रोड 323 बहुत खराब
गुरूग्राम 245 बहुत खराब
आर के पुरम 208 बहुत खराब
पंजाबी बाग 202 बहुत खराब
दिल्ली यूनिवर्सिटी 365 बहुत खराब
ओखला 262 बहुत खराब
गाजियाबाद 278 बहुत खराब
दिल्ली एयरपोर्ट 354 बहुत खराब
आनंद विहार 374 बहुत खराब

बता दें कि शून्य से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI ‘गंभीर’ माना जाता है.

Advertisement

दिवाली के बाद प्रदूषण बढ़ने का पहले से ही था अंदाजा

एक्सपर्ट पहले से ही अंदाजा लगा रहे थे कि दिल्ली-एनसीआर में दिवाली के बाद प्रदूषण स्तर बढ़ेगा. पराली जलाने की वजह से वातावरण की स्थिति पहले से ही खराब थी. अब लगातार आतिशबाजी के चलते पॉल्यूशन लेवल में और इजाफा देखने को मिल रहा है.मौसम विभाग का कहना है हवा की सुस्त रफ्तार की वजह से भी दिल्ली-एनसीआर की हवा जहरीली बन रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement