गर्मी के सितम वाले जून महीने का एक हफ्ता गुजर चुका है और मौसम अपने नए-नए रंग दिखा रहा है. देश के ऊपरी हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ से आंधी-बारिश और ओले गिर रहे हैं. वहीं, बिहार-बंगाल के इलाकों में हीटवेव है तो अरब सागर में बने चक्रवात के असर से कई राज्यों में बारिश और तेज हवाओं की स्थिति बन रही है.
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, दक्षिण पूर्व अरब सागर के ऊपर डिप्रेशन बना, जो आज, 7 जून को एक चक्रवात में बदल गया. वहीं, जम्मू-कश्मीर पर एक पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बना हुआ है. इसके अलावा एक ट्रफ पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश से उत्तर आंतरिक कर्नाटक तक जा रही है. ऐसे में कई राज्यों में मौसमी गतिविधियां बदल रही हैं.
केरल में इतने घंटे में हो जाएगी मॉनसून की एंट्री, मौसम विभाग ने दी खुशखबरी
आज इन इलाकों में बारिश की संभावना
कई मौसमी गतिविधियों के चलते आज (बुधवार) लक्षद्वीप, केरल, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. जबकि राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश और धूलभरी आंधी चल सकती है. इसके अलावा लक्षद्वीप, केरल और कर्नाटक तट पर मध्यम से तेज़ हवाएं चलने की संभावना है. इन क्षेत्रों में समुद्र की स्थिति बहुत खराब रह सकती है.
तूफान बिपरजॉय का भी पड़ेगा असर
वहीं, चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर कोंकण, गोवा और महाराष्ट्र के समुद्र तटों पर अलर्ट जारी किया गया है. मछुआरों को गहरे समुद्र में ना जाने की हिदायत दी गई है. दक्षिण पूर्वी अरब सागर में कम दाब का क्षेत्र बनने की वजह से यह चक्रवातीय तूफान तैयार हुआ है.
Biporjoy तूफान की दस्तक, क्या है इसका मतलब और कौन रखता है नाम? जानिए सबकुछ
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान यानी 8 जून की सुबह तक इसके उत्तर की ओर बढ़ने और तीव्र होने की संभावना है. चक्रवात में हवा की गति 150 से 190 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार होगी और 8 से 10 जून तक समुद्र में बहुत ऊंची लहरें उठने की संभावना है.
aajtak.in