Cyclone Biparjoy: अगर आप फंस गए हैं साइक्लोन के डेंजर जोन में... तो जानिए क्या करें, क्या न करें

साइक्लोन बिपरजॉय का गुजरात में लैंडफॉल हो चुका है. बिपरजॉय के चलते गुजरात समेत 9 राज्यों में अलर्ट जारी किया है. तेज हवाओं के चलते महातूफान की वजह से कई पेड़ उखड़ गए हैं. कई होर्डिंग्स गिर गए हैं. चक्रवात के खतरे के बीच हम आपको बता रहें कि अगर आप भी साइक्लोन प्रभावित जगह पर हैं, तो क्या करें, क्या न करें... 

Advertisement
15 जून को पाकिस्तान के कराची और गुजरात के तट से टकराएगा तूफान (फोटो- पीटीआई) 15 जून को पाकिस्तान के कराची और गुजरात के तट से टकराएगा तूफान (फोटो- पीटीआई)

aajtak.in

  • अहमदाबाद,
  • 14 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:59 PM IST

साइक्लोन बिपरजॉय का गुजरात में लैंडफॉल शुरू हो चुका है. 9 राज्यों में बिपरजॉय का असर देखने को मिल सकता है. ऐसे में मौसम विभाग ने गुजरात, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, दमन और दीव, दादरा और नगर हवेली अलर्ट पर रखा है. गुजरात में 7 जिलों में ज्यादा नुकसान की आशंका है. इतना ही नहीं, राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश हो सकती है. केंद्र और राज्य सरकार इससे निपटने की तैयारी में जुट गई हैं. गुजरात में एनडीआरएफ की 17 और एसडीआरएफ की 12 टीमें तैनात हैं. आर्मी भी अलर्ट पर है. उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. ऐसे में हम आपको बता रहें कि अगर आप भी चक्रवात प्रभावित जगह पर हैं, तो क्या करें, क्या न करें... 

Advertisement

साइक्लोन से पहले क्या करें?

- घर को चेक करें, जहां भी आवश्यक हो मरम्मत कराएं. दरवाजों और खिड़कियों की मरम्मत कराएं. 
- घर के पास लगे पेड़ों की सूखी हुई डालियां हटा दें. इतना ही घर के पास रखीं ऐसी सभी चीजों को हटा दें, जिनके उड़ने का खतरा हो. 
- टॉर्च, इमरजेंसी लाइट आदि को घर में रखें. ताकि लाइट जाने की स्थिति में इस्तेमाल हो सके. 
- इमरजेंसी में इस्तेमाल के लिए खराब न होने वाला भोजन हमेशा अपने घर में रखें. 

साइक्लोन के दौरान क्या करें?

- सरकार द्वारा जारी चेतावनी को सुनते रहें. 
- सरकार या स्थानीय प्रशासन द्वारा दिए गए सुझाव को माने. 
- अफवाह पर विश्वास न करें, न ही इन्हें फैलाएं. 
-  अगर आपका घर साइक्लोन जोन में है, तो उसे तुरंत खाली करके सुरक्षित स्थान पर जाएं. 
- अगर आपका घर सुरक्षित बना है, उसके सबसे सुरक्षित जगह पर पनाह लें. लेकिन अगर प्रशासन इसे खाली करने के लिए कहे, तो तुरंत इसे खाली करें. 
- घर पर बिना पकाए इस्तेमाल किए जाने वाला खाना और कुछ अतिरिक्त पानी स्टोर करें. 
- अगर आप दूसरे स्थान पर जा रहे हैं, तो कीमती सामान को भी अपने साथ ले जाएं. 
- साइक्लोन के वक्त घर से बाहर न निकलें. 
- बिजली का मेन स्विच और गैस सप्लाई बंद कर दें. 
- साइक्लोन के दौरान बारिश और हवा बंद होने के दौरान भी बाहर न निकलें. कभी कभी हवाएं रुक रुक कर चलती हैं और नुकसान पहुंचाती हैं. जब तक आधिकारिक ऐलान नहीं होता कि साइक्लोन का असर खत्म हो गया है, बाहर न निकलें. 
- अगर आप शेल्टर में शिफ्ट किए गए हैं, तो अगले आदेश तक इसे न छोड़ें और अधिकारियों के निर्देश का पालन करें. 

Advertisement

साइक्लोन के बाद क्या करें?

- शेल्टर में तब तक रहें, जब तक आपको इसे छोड़ने के लिए नहीं कहा जाता. 
- बीमारियों के खिलाफ वैक्सीन लगवाएं.
- ढीले और लटकते तारों के पास जाने से बचें. किसी क्षतिग्रस्त इमारत के पास भी न जाएं. 
- अपने घर के आसपास सफाई करें. 
- अगर आपके घर को नुकसान हुआ है, तो इसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों को दें. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement