खुद को US बेस्ड फ्रीलांस मॉडल बताकर लड़कियों को बनाता शिकार, दिल्ली में साइबर ठग गिरफ्तार

आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक मोबाइल फोन जिसमें पीड़ित लड़कियों का आपत्तिजनक डेटा था, ऐप-आधारित वर्चुअल इंटरनेशनल मोबाइल नंबर और विभिन्न बैंकों के 13 क्रेडिट कार्ड बरामद किए गए हैं. उसके मोबाइल फोन से दिल्ली और आसपास की विभिन्न लड़कियों के साथ 60 से अधिक व्हाट्सएप चैटिंग रिकॉर्ड प्राप्त हुए.

Advertisement
दिल्ली साइबर सेल की गिरफ्तर में आरोपी तुषार बिष्ट. (Aajtak Photo) दिल्ली साइबर सेल की गिरफ्तर में आरोपी तुषार बिष्ट. (Aajtak Photo)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:32 AM IST

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है.आरोपी व्यक्ति खुद को अमेरिका स्थित फ्रीलांस मॉडल बताता था. पुलिस ने आरोपी की पहचान 23 वर्षीय तुषार बिष्ट के रूप में की है, जो दिल्ली के शकरपुर में अपने परिवार के साथ रहता है. उसकी फैमिली में पिता, मां और एक बहन हैं. तुषार के पिता पेशे से प्राइवेट ड्राइवर हैं और मां गृहिणी हैं. बहन गुरुगांव में नौकरी करती है. आरोपी ने बीबीए किया है और पिछले तीन साल से नोएडा स्थित एक प्राइवेट कंपनी में टेक्निकल रिक्रूटर के तौर पर काम कर रहा है.

Advertisement

उसने वर्चुअल इंटरनेशनल मोबाइल नंबर और फेक आईडी का इस्तेमाल करके बम्बल, स्नैपचैट और अन्य सोशल मीडिया ऐप्स पर अपनी प्रोफाइल बनाई थी. वह फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल और तस्वीरों के जरिए,  18-30 वर्ष की महिलाओं को टारगेट करता था और उनका विश्वास हासिल करके उन्हें चुना लगाता. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने बम्बल पर 500 से अधिक लड़कियों और स्नैपचैट और व्हाट्सएप पर 200 से अधिक लड़कियों के साथ बातचीत की थी और कई लड़कियों की अंतरंग तस्वीरें और वीडियो भी अपने पास रखे थे. 

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में ऑनलाइन फ्रॉड का बड़ा खुलासा... दो साइबर अपराधी गिरफ्तार

उसके कब्जे से पुलिस ने एक मोबाइल फोन जिसमें पीड़ित लड़कियों का आपत्तिजनक डेटा था, ऐप-आधारित वर्चुअल इंटरनेशनल मोबाइल नंबर और विभिन्न बैंकों के 13 क्रेडिट कार्ड बरामद किए गए हैं. उसके मोबाइल फोन से दिल्ली और आसपास की विभिन्न लड़कियों के साथ 60 से अधिक व्हाट्सएप चैटिंग रिकॉर्ड प्राप्त हुए. आरोपी के दो बैंक अकाउंट्स की अब तक पहचान की जा चुकी है. एक अकाउंट में पीड़ित लड़कियों द्वारा कथित तौर पर ट्रांसफर किए पैसे की ट्रेल मिली है और दूसरे अकाउंट का विवरण अभी आना बाकी है. 

Advertisement

पिछले साल 13 दिसंबर को वेस्ट दिल्ली के साइबर पुलिस स्टेशन में एक शिकायत प्राप्त हुई, जिसमें शिकायतकर्ता (कॉलेज जाने वाली दिल्ली विश्वविद्यालय के द्वितीय वर्ष की छात्रा) ने बताया कि जनवरी 2024 की शुरुआत में उसकी मुलाकात ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफॉर्म बम्बल पर एक व्यक्ति से हुई, जिसने खुद को  यूएस बेस्ड फ्रीलांसर मॉडल बताया, जो किसी काम से भारत आया था. लड़की ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी तुषार के साथ दोस्ती हो गई और दोनों बम्बल पर चैट करने लगे. इस दोस्ती के दौरान पीड़िता ने जालसाज के साथ स्नैपचैट और व्हाट्सएप के जरिए अपनी निजी तस्वीरें/वीडियो साझा कीं. 

यह भी पढ़ें: अमेरिका में ट्रंप होटल के बाहर टेस्ला साइबरट्रक में जोरदार ब्लास्ट, VIDEO आया सामने

पीड़िता ने आरोपी को कई बार व्यक्तिगत रूप से मिलने के लिए कहा, लेकिन उसने कोई न कोई बहाना बनाकर मिलने से इनकार कर दिया. बाद में, आरोपी ने पीड़िता का एक निजी वीडियो उसे व्हाट्सएप पर भेजा और उससे पैसे की मांग की और उसे धमकी दी कि अगर उसने उसे भुगतान नहीं किया तो वह या तो उसकी नग्न तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन लीक कर देगा या उन्हें किसी और को बेच देगा. आरोपी पीड़िता पर दबाव बनाता रहा, जिसके बाद शिकायतकर्ता ने कुछ पैसे उसे ट्रांसफर किए. उसने यह कहते हुए बहुत कम रकम दी कि वह कॉलेज स्टूडेंट है और उसके पास बिल्कुल भी पैसे नहीं हैं. आरोपी ने जब फिर पैसों की मांग की तो पीड़िता सदमे में आ गई और उसने अपने परिवार को इस बारे में बताया और फिर साइबर शिकायत दर्ज कराई. 

Advertisement

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एक टीम का गठन किया. जांच के दौरान सामने आई जानकारी के आधार पर आरोपी की पहचान तुषार बिष्ट पुत्र गणेश सिंह बिष्ट निवासी स्कूल ब्लॉक, गली नंबर 2, शकरपुर, दिल्ली उम्र 23 वर्ष के रूप में हुई. पुलिस की साइबर टीम ने पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में आरोपी की तलाश की और उसे गिरफ्तार कर लिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement