बंगाल: अंतिम संस्कार के बाद लौट आया कोरोना मरीज, श्राद्ध की तैयारियों में जुटा था परिवार

शिबदास बनर्जी नाम के एक शख्स को खरदा स्थित बलरामपुर बासु अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन 13 नवंबर को अस्पताल प्रशासन ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Advertisement
अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही, थमा दिया गलत शव अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही, थमा दिया गलत शव

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 23 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST
  • अंतिम संस्कार के बाद लौटा कोरोना मरीज
  • श्राद्ध की तैयारियों में जुटा था परिवार

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में अस्पताल प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां एक परिवार को गलत व्यक्ति की लाश थमा दी गई. घर पर संबंधित शख्स के श्राद्ध सामारोह की तैयारी चल रही थी, तभी अस्पताल प्रशासन का फोन आया और बताया गया कि उनके रिश्तेदार पूरी तरह ठीक हैं. 

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक 4 नवंबर को शिबदास बनर्जी नाम के एक शख्स को खरदा स्थित बलरामपुर बासु अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन 13 नवंबर को अस्पताल प्रशासन ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजन अस्पताल से शव ले गए और उनका अंतिम संस्कार कर दिया.

Advertisement

अस्पताल प्रशासन ने शुक्रवार को एक बार फिर से शिबदास बनर्जी के परिवार को फोन किया. उन्हें बताया गया कि उनके रिश्तेदार जीवित हैं और पूरी तरह ठीक हैं. उस वक्त परिजन श्राद्ध सामारोह की तैयारी कर रहे थे. 

फिलहाल इस पूरे मामले की जांच के लिए एक चार सदस्यी कमेटी बनाई गई है. जिसके बाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. 

जिला सीएमएचओ (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी) तपस रॉय ने कहा कि गठित जांच समिति की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को भेज दिया गया है. जल्द ही इस दिशा में जरूरी कार्रवाई की जाएगी. 

देखें: आजतक LIVE TV

अधिकारियों के मुताबिक जिस 75 वर्षीय शख्स का अंतिम संस्कार किया गया, उनका नाम मोहिनीमोहन मुखर्जी था. उनको भी 4 नवंबर को ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 7 नवंबर को उन्हें बारासात स्थित कोविड अस्पताल ट्रांसफर किया गया था. हालांकि यह पूरी प्रक्रिया बलरामपुर बासु अस्पताल की तरफ से की गई थी. दोनों शख्स के नाम में बनर्जी जुड़े होने से अस्पताल प्रशासन नाम में गलती कर गया.  

Advertisement

बाद में जब 75 वर्षीय मुखर्जी की मौत हुई तो बारासात कोविड अस्पताल ने परिजनों को फोन कर इस बात की जानकारी दी और मृत शरीर उनके हवाले कर दिया. कोरोना केस होने की वजह से लाश को प्रोटेक्टिव लेयर में रखा गया था और परिजनों ने भी दूर से ही शव को देखा था. इसलिए किन्हीं को इतनी बड़ी गलती का एहसास नहीं हुआ. 

शुक्रवार को बलरामपुर बासु अस्पताल ने 75 वर्षीय मुखर्जी के परिजनों को उनके ठीक होने की जानकारी देते हुए उन्हें वापस ले जाने को कहा. वो लोग अस्पताल पहुंचे, लेकिन सामने दूसरे शख्स को देखा. इसके बाद अस्पताल प्रशासन को अपनी बड़ी गलती का एहसास हुआ. 

बाद में अस्पताल प्रशासन ने शिबदास बनर्जी के परिवार को फोन कर सारी जानकारी दी. जिसके बाद देर रात परिवार वाले उन्हें अपने साथ ले गए. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement