Coronavirus In India Today Updates: 5 राज्यों में कोरोना के 75% नए केस, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें

Coronavirus In India Today Updates: पिछले 24 घंटे के आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 170 मरीजों की मौत हुई है. वहीं केरल में 128 लोग कोरोना की वजह से मौत के मुंह में समा गए.

Advertisement
Coronavirus In India Today Updates: देश में कोरोना से अब तक 4,11,989 मौतें Coronavirus In India Today Updates: देश में कोरोना से अब तक 4,11,989 मौतें

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST
  • देश में कोरोना के 41,806 नए मामले दर्ज किए गए
  • 581 मरीजों ने पिछले 24 घंटे में तोड़ा दम

Coronavirus In India Today Updates: देश में कोरोना वायरस के नए मामलों के आंकड़ें लगातार 50 हजार से नीचे बने हुए हैं. लेकिन केरल और महाराष्ट्र में कोरोना के आंकड़े कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. कुल नए मामलों का 37.4 फीसदी हिस्सा अकेले केरल में दर्ज किया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के 41,806 नए मामले दर्ज किए गए हैं. साथ ही 581 मरीजों ने पिछले 24 घंटे में दम तोड़ दिया है. 

Advertisement

देश में कोरोना के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,09,87,880 है. वहीं, इस महामारी के कारण अब तक 4,11,989 मरीजों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 39,130 मरीज डिस्चार्ज हुए जिसके बाद कोरोना को हराने वाले लोगों की संख्या 3,01,43,850 पर पहुंच गई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,32,041 है.

कोरोना अपडेट्स

वर्तमान में देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट बढ़कर 97.28 प्रतिशत हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.15 फीसदी है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 34,97,058 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 39,13,40,491 पहुंच गया. भारत में बुधवार को कोरोना वायरस के 19,43,488 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कुल टेस्टिंग का आंकड़ा 43,80,11,958 हो गया.

सबसे ज्यादा नए मामलों वाले 5 राज्य
सबसे ज्यादा नए कोरोना मामलों वाले राज्यों में केरल सबसे ऊपर है जहां 15,637 नए केस मिले हैं, इसके बाद महाराष्ट्र में 8,602 मामले, आंध्र प्रदेश में 2,591 मामले, तमिलनाडु में 2,458 मामले और ओडिशा में 2,074 मामले दर्ज किए गए हैं. सिर्फ इन 5 राज्यों से 75.02 प्रतिशत नए मामले सामने आए हैं, जिनमें अकेले केरल 37.4% नए मामलों के लिए जिम्मेदार है.

Advertisement
कोरोना अपडेट्स

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें
पिछले 24 घंटे के आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 170 मरीजों की मौत हुई है. वहीं केरल में 128 लोग कोरोना की वजह से मौत के मुंह में समा गए.

उत्तराखंड सरकार ने जारी की चेतावनी
कोरोना महामारी की वजह से उत्तराखंड सरकार के कांवड़ यात्रा को रद्द किए जाने के फैसले के बाद हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने चेतावनी जारी की है. इस चेतावनी में लिखा है कि मेले के दौरान हरिद्वार जनपद की सभी सीमाएं सील रहेंगी इसलिए कोई भी भक्त जल भरने हरिद्वार न पहुंचें. जनपद में प्रवेश का प्रयास करने वालों के वाहन जब्त कर लिए जाएंगे और नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई करेगी.

बंगाल में बढ़ा लॉकडाउन
पश्चिम बंगाल में कोरोना महामारी के मद्देनजर लॉकडाउन  की पाबंदियों को 30 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है, हालांकि पाबंदियों में काफी छूट दी गई है. बस और ऑटो चलाने की अनुमति दी गई है, लेकिन लोकल ट्रेन फिलहाल नहीं चलेगी. हालांकि मेट्रो टेन सप्ताह में 5 दिन चलेगी. शनिवार और रविवार को मेट्रो रेल बंद रहेंगे. केवल 50 फीसदी क्षमता के साथ ही मेट्रो टेन चलाई जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement