कोरोना: दिल्ली में ज्यादा टेस्ट, केस घटे लेकिन महाराष्ट्र एक्टिव केस और डेथ रेट में सबसे आगे, देखें राज्यों का ग्राफ

दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या घटकर अब 30 हजार से नीचे हो गई है, जो  27 अक्टूबर के बाद सबसे कम है. राजधानी में गुरुवार को 3734 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 82 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली में संक्रमण की दर घटकर 4.96 फीसदी रह गई है.

Advertisement
Coronavirus, Covid-19 Update Coronavirus, Covid-19 Update

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:12 AM IST
  • भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 95 लाख के पार
  • देश में अब तक 1,39,188 कोरोना मरीजों की मौत
  • भारत में कोरोना के अब 4,16,082 एक्टिव केस

भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 95 लाख के पार पहुंच गया है. जबकि रिकवरी रेट में सुधार के साथ कुल एक्टिव मामलों में काफी कमी आई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 90,16,289 कोरोना मरीज इस महामारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं. भारत में कोरोना रिकवरी दर (Recovery Rate) बढ़कर 94.11 प्रतिशत हो गई है.

Advertisement

पिछले 24 घंटे में 540 कोरोना मरीजों की गई जान
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 36,594 नए केस सामने आए हैं. जबकि 540 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं इस दौरान 42,916 कोरोना मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह 8 बजे तक का जारी कोरोना का आंकड़ा.

  • देश में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या   -  95,71,559
  • भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा     - 1,39,188
  • देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या     - 90,16,289
  • देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या   - 4,16,082 

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार एक दिन में कोविड-19 के 35,551 नए मामले सामने आए थे. जिसके बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 95,34,964 हो गए थे. वहीं, 526 कोरोना मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,38,648 हुई. भारत का महाराष्ट्र राज्य कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV


दिल्ली में घटा कोरोना के एक्टिव मामलों का ग्राफ
दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या घटकर अब 30 हजार से नीचे हो गई है, जो  27 अक्टूबर के बाद सबसे कम है. राजधानी में गुरुवार को 3734 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 82 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली में संक्रमण की दर घटकर 4.96 फीसदी रह गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से 3 दिसंबर को जारी आंकड़ों के अनुसार 33,298 आरटी-पीसीआर समेत 75,230 जांच की गई. बता दें कि इससे दिल्ली में बुधवार को 79 हज़ार कोरोना टेस्ट किए गए थे जो देशभर में अब तक का रिकॉर्ड है. 


इन राज्यों में सबसे अधिक एक्टिव केस

राज्य का नाम एक्टिव केस एक सप्ताह में बढ़े मामले
महाराष्ट्र 88,537 4,073
पंजाब 7,694 565
गुजरात 14,713 426

इन राज्यों में कम हुए एक्टिव केस

राज्य का नाम एक्टिव केस एक सप्ताह में घटे मामले
दिल्ली 30,302 7,985
आंध्र प्रदेश 6,924 5,749
छत्तीसगढ़ 19,749 4,927

2 दिसंबर को इन राज्यों में सबसे अधिक केस सामने आए

राज्य का नाम 3 दिसंबर को नए केस संक्रमितों का कुल आंकड़ा
केरल 6,315 6,14,673
दिल्ली 3,944 5,78,324
महाराष्ट्र    

2 दिसंबर को इन राज्यों में सबसे अधिक हुईं मौतें

Advertisement
राज्य का नाम 2 दिसंबर को हुई मौतें मरने वालों का कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र 115 48,431
दिल्ली 82 9,342
पश्चिम बंगाल 51 8,527

बता दें कि दिल्ली में नाइट कर्फ्यू की संभावना नहीं है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-महामारी की स्थिति नियंत्रण में है. साथ ही एक्टिव मामलों की संख्या भी कम हो रही है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement