देश की सबसे पुरानी पार्टी यानि इंडियन नैशनल काँग्रेस आज अपना स्थापना दिवस मनाएगी. 138 साल पहले 28 दिसंबर को मुम्बई में कांग्रेस पार्टी का गठन हुआ था. साल बीते..वक्त बीता,आज़ादी से भी पहले बनी कांग्रेस देश भर में व्यापक होती गई. काँग्रेस से देश के कई बड़े नेता, पीएम से लेकर सीएम तक की कुर्सी पर पहुंचे. हालांकि मौजूदा वक्त में पार्टी सिर्फ तीन राज्यों की सत्ता संभाल रही है. जिसमें शामिल है हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना. आज महाराष्ट्र के नागपुर में कांग्रेस अपने फाउंडेशन डे की रैली करेगी. बताया जा रहा है कि पार्टी स्थापना दिवस पर 'हैं तैयार हम' नारे के साथ 2024 का शंखनाद करेगी. इस रैली में काँग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी,प्रियंका गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे. रैली की तैयारियां कितनी दुरुस्त है, क्या रैली में कुछ विशेष देखने के लिए भी मिल सकता है, रैली के लिए नागपुर को ही क्यों चुना? इस जगह की पॉलिटकली क्या अहमियत है? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें.
--------------------------
भारत के प्रधानमंत्री और रूस के राष्ट्रपति के बीच हर साल एक मुलाकात होती है जिसमें दोनों देश रक्षा से लेकर व्यापार तक के मुद्दों पर बातचीत करते हैं. रिवाज़ के मुताबिक़ एक साल इंडियन प्राइम मिनिस्टर को रूस जाना होता और उसके अगले साल रशियन प्रेज़िडन्ट भारत आते हैं. आखिरी बार, 6 दिसंबर 2021 में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन नई दिल्ली आए थे. जिसके बाद पीएम मोदी को रशिया जाना था. लेकिन 2 साल बीत चुके हैं, दोनों ही शीर्ष नेताओं की मुलाकात नहीं हुई. इस साल की मीटिंग के लिए भारत की ओर से एक्सटर्नल अफेयर मिनिस्टर एस.जयशंकर मॉस्को पहुंचे. कल उनके और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लैवरोव के बीच बातचीत हुई. आज भी बातचीत का ये दौर जारी रहेगा. सर्गेई लैवरोव के अलावा जयशंकर रशिया के Trade Minister डेनिस मंतुरव से भी मिलेंगे. एक्सटर्नल अफेयर मिनिस्टर एस.जयशंकर और रूस के विदेश मंत्री के बीच कौन - कौन से मुद्दे टेबल हुए? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें.
चेतना काला