कलाक्षेत्र के एक्स-फैकल्टी पर महिलाओं ने लगाए गंभीर आरोप, मद्रास हाईकोर्ट के आदेश पर एक्शन

कर्नाटक के चेन्नई (Chennai) में स्थित कलाक्षेत्र (Kalakshetra) के एक्स-फैकल्टी के खिलाफ पूर्व छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं. इस मामले में मद्रास हाईकोर्ट के आदेश पर एक्स फैकल्टी के खिलाफ एक्शन लिया गया है. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
एक्स-फैकल्टी पर पूर्व छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप. (Representational image) एक्स-फैकल्टी पर पूर्व छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप. (Representational image)

aajtak.in

  • चेन्नई,
  • 24 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST

तमिलनाडु के चेन्नई (Chennai) में स्थित कलाक्षेत्र फाउंडेशन (Kalakshetra Foundation) के 51 साल के एक्स-फैकल्टी मेंबर को गिरफ्तार किया गया है. ये कार्रवाई मद्रास हाईकोर्ट के आदेश पर की गई है. आरोप है कि पूर्व फैकल्टी मेंबर ने दो महिलाओं के साथ साल 1995 से 2007 के बीच यौन उत्पीड़न किया था, जब पीड़ित महिलाएं स्टूडेंट थीं.

एजेंसी के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान शीहजीत कृष्णा के रूप में हुई है. मंगलवार को एक ऑफिशियल नोट जारी कर कहा गया कि मद्रास उच्च न्यायालय के निर्देशों के आधार पर कलाक्षेत्र फाउंडेशन के पूर्व फैकल्टी शीहजीत कृष्णा के खिलाफ दो महिलाओं ने शिकायत की थी. शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है.

Advertisement

आरोप है कि पूर्व फैकल्टी ने दो महिलाओं के साथ साल 1995 से 2007 के बीच उनका यौन उत्पीड़न किया था. उस दौरान दोनों महिलाएं कलाक्षेत्र फाउंडेशन में स्टूडेंट थीं. इस अवधि के दौरान आरोपी शीहजीत कृष्णा फैकल्टी था. शीहजीत ने दोनों स्टूडेंट के साथ यौन उत्पीड़न किया. इस मामले में आरोपी के खिलाफ मद्रास हाईकोर्ट के आदेश पर कार्रवाई की
गई है.

यह भी पढ़ें: यौन उत्पीड़न के दोषी की सजा बरकरार रखते हुए बॉम्बे HC ने कहा- 'तांत्रिकों के पास जाना दुर्भाग्यपूर्ण'

पुलिस के अनुसार, दोनों महिलाएं उस वक्त कलाक्षेत्र फाउंडेशन (Kalakshetra Foundation) में स्टूडेंट थीं. इनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने नीलांकरई ऑल-वुमेन पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया है. केस दर्ज होने के बाद पुलिस टीम ने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement