मीटिंग में परोसा गया केक, मजे से खा रहा था चूहा, VIDEO वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें मीटिंग के दौरान लोगों को परोसे गए केक की स्लाइस को एक चूहा कुतरता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो को हजारों बार देखा जा चुका है. 26 सेकंड की इस क्लिप में दिख रहा है कि लोगों का फोकस मीटिंग के मुद्दों पर है, जबकि चूहे का फोकस सिर्फ केक पर है.

Advertisement
मीटिंग में परोसे गए केक को कुतरता चूहा मीटिंग में परोसे गए केक को कुतरता चूहा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST

इंटरनेट पर सर्फिंग के दौरान कभी-कभी रोचक और दिलचस्प चीजें मिल जाती हैं. दरअसल, ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग मीटिंग कर रहे हैं, वे सभी बातचीत में मशगूल हैं, लेकिन इसी मीटिंग में चूहा ऐसी शरारत करता है, जिसे देखकर आप हंसने को मजबूर हो जाएंगे.

दरअसल, मीटिंग के दौरान लोगों को केक परोसा गया था, लेकिन इस केक की स्लाइस को एक चूहा बड़े आराम से कुतर रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में चूहे की मस्ती साफ नजर आ रही है. मीटिंग के दौरान लोगों का फोकस दूसरे मुद्दों पर है, जबकि चूहे का फोकस सिर्फ केक पर है, जिसे वह बड़े आराम से खा रहा है.

Advertisement

इस वीडियो को आरिफ ख्वाजा नाम के यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है. उनके बायो के मुताबिक आरिफ ख्वाजा जम्मू-कश्मीर के डेंटल सर्जन हैं. 26 सेकंड की इस क्लिप में कुछ लोगों को एक मीटिंग के दौरान गहरी चर्चा करते हुए देखा जा सकता है. 

 

 

मीटिंग में मौजूद एक व्यक्ति की नजर जब चूहे की हरकत पर पड़ती  है, तो वह इसे अपने कैमरे में कैद कर लेते हैं. शरारती चूहा मीटिंग में शामिल हुए लोगों को सर्व किए गए केक का स्वाद ले रहा है. चूहा इतने लोगों के बीच भी तन्मयता के साथ केक की स्लाइस खा रहा है.

इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. इस क्लिप को 14 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसके साथ ही लोग इसे री-ट्वीट भी कर रहे हैं. 
 

Advertisement

ये भी देखें
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement