केरल के कोच्चि में मंगलवार को एक प्राइवेट टैक्सी खुले नाले में जा गिरी और आधी से ज्यादा डूब गई. हालांकि ड्राइवर को सुरक्षित निकाल लिया गया,लेकिन हादसे का कारण हैरान करने वाला है. दरअसल एक कैब कंपनी से जुड़ी टैक्सी का ड्राइवर मंगलवार सुबह पेट्टा के नजदीक एक सवारी को पिक करने के लिए जा रहा था. बारिश के पानी से भरी सड़क से गुजरते हुए वह नेविगेशन टूल का उपयोग कर रहा था और उसी के बताए रूट को पकड़ते हुए उसकी कैब नाले में जा गिरी.
पुलिस ने बताया कि चालक सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहा. यह घटना सुबह करीब 7.30 बजे हुई जब एक लोकप्रिय ऐप-आधारित राइड-हेलिंग सर्विस का ड्राइवर एक यात्री को लेने जा रहा था. उन्होंने बताया कि सोमवार देर रात से हो रही भारी बारिश के कारण सड़क पूरी तरह से जलमग्न हो गई थी और इलाके में नए लोगों के लिए यह पता लगाना मुश्किल हो रहा था कि नाला कहां स्थित है.
मरदु पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, 'कार को बाहर निकाल लिया गया है.' कार को बाहर निकालने में मदद करने वाले इलाके के स्थानीय लोगों ने टीवी चैनलों को बताया कि सड़क के किनारे बनी नाला खुला हुआ था और भारी बारिश के दौरान इलाका पूरी तरह से जलमग्न हो जाता है, जिससे यह पता नहीं चलता कि सड़क या नाला कहां स्थित है.
aajtak.in