Byju's से निकाले जाएंगे 2500 कर्मचारी, सीईओ ने कहा- मुनाफे की कीमत चुकानी पड़ती है

बाइजूस अपने 2500 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने जा रहा है. कंपनी के फाउंडर ने ईमेल लिखकर इस कदम के लिए खेद जताया है. उन्होंने कहा कि मैं उन लोगों के लिए बहुत दुखी हूं, जिन्हें बाइजू को अलविदा कहना पड़ेगा. इससे मेरा दिल टूट गया है. इस छंटनी प्रक्रिया को लेकर मैं आपसे माफी मांगना चाहता हूं.

Advertisement
बाइजू रविंद्रन बाइजू रविंद्रन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST

कर्मचारियों की छंटनी की अटकलों के बीच बाइजूस (BYJU'S) अपने 2,500 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रहा है. कंपनी के संस्थापक और चीफ एग्जीक्यूटिव बाइजू रविंद्रन ने छंटनी को लेकर कर्मचारियों से बकायदा माफी मांगी है. उन्होंने कंपनी के कर्मचारियों को लिखे ईमेल में कहा है कि मुनाफा कमाने के लिए बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है. 

बाइजू रविंद्रन ने कहा कि आर्थिक कारणों की वजह से उन्हें यह फैसला लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है ताकि वे अपनी स्थिरता (Sustainability) पर फोकस रख सकें.

Advertisement

बाइजू ने कहा, मुझे उन लोगों के लिए बहुत बुरा लग रहा है, जिन्हें बाइजूस छोड़कर जाना पड़ेगा. आप मेरे लिए सिर्फ एक नाम नहीं हो. आप कोई संख्या नहीं हो. आप कंपनी के सिर्फ पांच फीसदी नहीं हो. आप मेरी जिंदगी का पांच फीसदी हो. 

उन्होंने कहा, हम इस वित्त वर्ष मुनाफा कमाने की दिशा में कड़ी मेहनत कर रहे हैं.  हमारी तेजी से बढ़ रही ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक ग्रोथ ने हमारे संगठन में कुछ दोहराव पैदा किए हैं, जिन्हें पहचानकर दुरुस्त करने की जरूरत है. ऐसा करने के लिए कंपनी संगठन के पांच फीसदी कर्मचारियों यानी 2500 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है. 

रविंद्रन ने कहा कि मैंने महसूस किया कि मुनाफे के रास्ते पर आगे बढ़ने के लिए बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है. मैं उन लोगों के लिए बहुत दुखी हूं, जिन्हें बाइजू को अलविदा कहना पड़ेगा. इससे मेरा दिल टूट गया है. इस छंटनी प्रक्रिया को लेकर मैं आपसे माफी मांगना चाहता हूं.

Advertisement

इस महीने की शुरुआत में बाइजू ने कहा था कि वह अगले छह महीनों में कंपनी के 2500 कर्मचारियों की छंटनी करेगा. बता दें कि भारत में स्टार्टअप कंपनियां विशेष रूप से एडुटेक कंपनियां लगातार कंपनियों की छंटनी कर रही हैं. कंपनी ने इससे पहले जून में 1100 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement