'इंसाफ नहीं मिला तो समझो सरकार की मिलीभगत' BSP नेता के मर्डर पर मायावती बोलीं, CBI जांच की डिमांड

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने तमिलनाडु प्रेसिडेंट के. आर्मस्ट्रांग की हत्या को लेकर डीएमके सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था ठीक नहीं है और अबतक असली अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. उन्होंने मांग की है कि राज्य सरकार सीबीआई जांच की सिफारिश करे.  

Advertisement
मायावती का तमिलनाडु सरकार पर बड़ा हमला मायावती का तमिलनाडु सरकार पर बड़ा हमला

aajtak.in

  • चेन्नई,
  • 07 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने चेन्नई पहुंचकर तमिलनाडु स्टेट यूनिट प्रेसिडेंट के. आर्मस्ट्रांग की हत्या को लेकर डीएमके सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था ठीक नहीं है और अबतक असली अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. उन्होंने मांग की है कि राज्य सरकार सीबीआई जांच की सिफारिश करे.  

उन्होंने कहा, "मुझे ये भी मालूम हुआ कि जिन्होंने हत्या की है. वो अपराधी अभी तक पकड़े नहीं गए. केवल खाना पूर्ति के लिए कुछ गिरफ्तारियां हुई हैं, लेकिन मुख्य अपराधी अबतक फरार हैं. चूंकि असली अपराधी अभी तक नहीं पकड़े गए हैं, इसलिए हम राज्य सरकार से मांग करते हैं कि वो सीबीआई जांच की सिफारिश करे ताकि असली अपराधी पकड़े जा सकें."  

Advertisement

बीएसपी मुखिया ने कहा, "यह किसी एक दलित नेता की हत्या का मामला नहीं है. बल्कि पूरा दलित समुदाय खतरे में है और कई दलित नेता डरे हुए हैं कि उनकी जान सुरक्षित नहीं है. राज्य सरकार इस हत्या को लेकर गंभीर नहीं है अन्यथा मुख्य दोषी सलाखों के पीछे होते. अगर राज्य सरकार न्याय नहीं देना चाहती है तो इस मामले को सीबीआई को सौंप देना चाहिए हम सीबीआई जांच की मांग करते हैं. अगर राज्य सरकार सीबीआई को ये मामला नहीं सौंपती है तो इसका मतलब है कि इसमें उसकी भी मिलीभगत है."  


बीएसपी सुप्रीमो ने कहा, "मैं राज्य सरकार और खासकर मुख्यमंत्री से आग्रह करती हूं कि उन्हें राज्य में कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए. खासकर कमजोर वर्गों को सुरक्षित महसूस कराना चाहिए. अगर सरकार गंभीर होती तो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया होता, लेकिन अब चूंकि ऐसा नहीं है. हम राज्य सरकार से मामले को सीबीआई को सौंपने का आग्रह करते हैं."

Advertisement

 

बीएसपी सुप्रीमो मायावती आज सुबह अपने उत्तराधिकारी और बीएसपी के नेशनल कन्वेनर आकाश आनंद के साथ चेन्नई पहुंची थीं, जहां उन्होंने आर्मस्ट्रांग को श्रद्धांजलि दी.  

आर्मस्ट्रांग मर्डर केस में अबतक 8 गिरफ्तार

बता दें कि बीती 5 जुलाई को के. आर्मस्ट्रांग (47) पेरम्बूर में अपने आवास के पास समर्थकों के साथ बातचीत कर रहे थे, तभी छह बाइक सवार लोगों ने उन पर छुरी और दरांती से हमला कर दिया. चार हमलावर फूड डिलिवरी एजेंट के वेश में थे. हमले के बाद आर्मस्ट्रांग को शहर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस मामले में अबतक आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement