Brother's Day 2022: ब्रदर्स डे को बनाएं खास, इन स्पेशल मैसेज से अपने भाई को करें Wish

Brother's Day Wishes 2022: भाई का रिश्ता जीवन में काफी अनमोल होता है. ये विश्वास का रिश्ता जीवन भर का साथ होता है. आज अपने भाई को उसके साथ और प्यार के लिए धन्यवाद जरूर बोलें. नीचे दिए गए Quotes, messages, Wishes भेजकर अपने बर्दस डे की शुरुआत कीजिए.

Advertisement
Happy Brother's Day 2022 wishes in Hindi Happy Brother's Day 2022 wishes in Hindi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST

Happy Brother's Day 2022: Wishes, Quotes, messages, greetings in Hindi: मर्दस डे, फार्दस डे के बाद सबसे अनमोल दिन आता है ब्रर्दस डे. जो 24 मई को मनाया जाता है. ये दिन सभी भाइयों के नाम होता है. हर मुश्किल को सुलझाने वाला, दुख में साथ खड़े होने वाला, दिल में प्यार दुलार रखने वाला होता है भाई. इस दिन आप भी अपने भाई को प्यार भरे मैसेज भेजकर इस दिन को खास बना सकते  हैं.

Advertisement

> तेरे भाई के हाथों की लकीरें बहुत ख़ास हैं,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास हैं |
भाई पर रख विश्वास और ख़ुदा पर आस्था,
मुश्किल चाहें जैसी हो निकाल लेंगे कोई रास्ता!
ब्रर्दस डे की शुभकामनाएं!

> खुशनसीब है वो बहन जिसके हिस्से मे भाई का प्यार व साथ होता है,
चाहे कुछ भी हो हालात ये रिश्ता हमेशा साथ होता.
Happy Brothers Day 2022

> हे प्रभू मेरी शुभकामनाओं में इतना असर रहे,
मेरा भाई अपने जीवन में हमेशा खुश रहे।
Happy Brother's Day 2022!

> साथ-साथ खेले हैं साथ-साथ पढ़े,
बड़े भाई के प्यार में ये जीवन कम पड़े।
हैप्पी ब्रदर्स डे 2022!

> भाई के साथ कम हो जाता ज़िंदगी का हर बोझ
मेरा भाई दिल है मेरा जो सीने में धड़कता है हर रोज़।
ब्रदर्स डे की शुभकामनाएं!

> अगर साथ हो भाई तो हो जाता है सीना चौड़ा
भाई के एहसानों के आगे हर थैंक्यू है थोड़ा।
हैप्पी ब्रदर्स डे 2022!

Advertisement

> दिल में प्यार और होठों पर कड़वे बोल होते हैं
दुःख में साथ देने वाले भाई अनमोल होते हैं!
Happy Brother's Day!

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement