IED ब्लास्ट से इंफाल और नागालैंड को जोड़ने वाली पुल क्षतिग्रस्त, 150 से अधिक ट्रक फंसे

इंफाल में एनएच-2 पर आईईडी ब्लास्ट से दो शहरों को जोड़ने वाली पुल क्षतिग्रस्त हो गई. इससे राज्य की राजधानी इंफाल में आवश्यक वस्तुएं ले जा रहे 150 से अधिक ट्रक बुधवार को सेनापति जिले में फंस गए. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आईईडी विस्फोट मंगलवार रात करीब 12.45 बजे सपरमीना और कोउब्रू लेइखा के बीच पुल पर हुआ.

Advertisement
फाइल फोटो. फाइल फोटो.

aajtak.in

  • इंफाल,
  • 24 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:07 PM IST

मणिपुर के इंफाल में एनएच-2 पर आईईडी ब्लास्ट से दो शहरों को जोड़ने वाली पुल क्षतिग्रस्त हो गई. इससे राज्य की राजधानी इंफाल में आवश्यक वस्तुएं ले जा रहे 150 से अधिक ट्रक बुधवार को सेनापति जिले में फंस गए.  पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने मंगलवार देर रात करीब 12.45 बजे आईईडी विस्फोट किया. इससे कोबरू लीखा और सपरमीना के बीच पुल क्षतिग्रस्त हो गई.

Advertisement

इस विस्फोट से पुल के बीच में तीन गड्ढे बन गए, जिससे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं, मणिपुर सरकार ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए एनएच-2 पर सपरमीना और कुब्रू लीखा के बीच भारी वाहनों की आवाजाही को तत्काल प्रभाव से रोक दिया है. कांगपोकपी जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार, हल्के अनलोडेड और हल्के यात्री वाहन गुजर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- मणिपुर: SP ऑफिस पर 400 लोगों की भीड़ ने किया हमला, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

इसमें कहा गया है कि वैकल्पिक मार्ग मिलने तक कांगपोकपी के पुलिस अधीक्षक यातायात को नियंत्रित करेंगे. एक अधिकारी ने कहा, विस्फोट के कारण 150 से अधिक ट्रक फंसे हुए थे. ये ट्रक एनएच-2 पर आवश्यक सामान ले जा रहे थे. यह राजमार्ग मणिपुर और उसकी राजधानी इंफाल को नागालैंड के दीमापुर से जोड़ता है. यह राज्य की प्रमुख जीवन रेखा है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि सुरक्षा कर्मियों ने पुल को घेर लिया है और आईईडी विस्फोट की जांच शुरू कर दी है. इंफाल पश्चिम जिले में दो समुदायों के ग्रामीण स्वयंसेवकों के बीच गोलीबारी के कुछ घंटों बाद आईईडी विस्फोट हुआ. पिछले साल मई से मणिपुर के इंफाल घाटी स्थित मेइतीस और निकटवर्ती पहाड़ी स्थित कुकिस के बीच जातीय हिंसा में 200 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement