हैदराबाद में मैनहोल से निकलने लगा खून जैसा लाल पानी, बदबू से परेशान हुए लोग

हैदराबाद के जीदीमेटला औद्योगिक क्षेत्र में सड़क पर अचानक अचानक खून जैसा लाल रंग का पानी बहने लगा. इससे स्थानीय लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी और लोग घबरा गए. आसपास के गोदाम प्रबंधकों ने आरोप लगाया कि औद्योगिक इकाइयों द्वारा खतरनाक रसायन सीधे जल निकासी में छोड़े जा रहे हैं.

Advertisement
लोगों को सांस लेने में हो रही है तकलीफ. लोगों को सांस लेने में हो रही है तकलीफ.

अब्दुल बशीर

  • हैदराबाद,
  • 26 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST

हैदराबाद के जीदीमेटला औद्योगिक क्षेत्र के पास स्थित वेंकटाद्रीनगर (सुभाषनगर डिवीजन) में एक मैनहोल से अचानक लाल रंग का पानी निकलने से हड़कंप मच गया. इस घटना के बाद इलाके में दमघोंटू बदबू फैल गई, जिससे स्थानीय लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी. वहीं, लोगों में स्वास्थ्य और पर्यावरण सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गईं है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, मैनहोल से निकलने वाले खून जैसा लाल पानी से उठने वाली गंध असहनीय थी. बदबू के कारण कई लोग दम घुटने जैसा महसूस कर रहे थे. लोगों ने आशंका जताई कि यह रसायनिक प्रदूषण का मामला हो सकता है. आसपास के गोदाम प्रबंधकों ने आरोप लगाया कि औद्योगिक इकाइयों द्वारा खतरनाक रसायन सीधे जल निकासी में छोड़े जा रहे हैं, जिसके कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Video: हैदराबाद के पॉश इलाके में अचानक हिलने लगी बिल्डिंग, खतरनाक तरीके से झुकी

देखें वीडियो...

वहीं, अब तक इस घटना को लेकर ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) या प्रदूषण नियंत्रण अधिकारियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई कर समस्या के स्रोत का पता लगाने और इसे रोकने की मांग की है. वहीं, स्थानीय लोग सख्त नियमों और उनके सख्ती से पालन की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.

ये भी पढ़ें- हैदराबाद में शरारती तत्वों ने अब गांधी प्रतिमा का सिर तोड़ा, दिवाली वाली रात मुंह में जलाया था पटाखा

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement