जब 'हल्ला बोल' में BJP प्रवक्ता ने राहुल गांधी की DOJO यात्रा को बताया DOSE प्लान, कांग्रेस नेता ने ऐसे किया रिएक्ट

बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि सदस्यता अभियान बीजेपी का कोई नया नहीं है. ये हमेशा होता है और हमारा टारगेट होता है कि पिछले अभियान से ज्यादा सदस्य जुड़े. इसके लिए हम पूरी शिद्दत से मेहनत करते हैं और इसमें सभी प्रदेशों यूनिट्स लगती हैं. ये डॉजो प्लान नहीं है. ये एक एहसास है, एक दर्द है. इसको डोज प्लान कहिए.

Advertisement
'हल्ला बोल' शो में बीजेपी प्रवक्ता पर कांग्रेस नेता ने किया पलटवार 'हल्ला बोल' शो में बीजेपी प्रवक्ता पर कांग्रेस नेता ने किया पलटवार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:25 PM IST

कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह जापानी मार्शल आर्ट जिउ-जित्सु की प्रैक्टिस करते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है कि जल्द ही 'भारत डोजो यात्रा' आने वाली है. इसको लेकर आजतक के खास शो 'हल्ला बोल' में BJP प्रवक्ता ने इसे DOSE प्लान बताया. इसपर कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रतिक्रिया दी. 

Advertisement

दरअसल, बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि सदस्यता अभियान बीजेपी का कोई नया नहीं है. ये हमेशा होता है और हमारा टारगेट होता है कि पिछले अभियान से ज्यादा सदस्य जुड़े. इसके लिए हम पूरी शिद्दत से मेहनत करते हैं और इसमें सभी प्रदेशों यूनिट्स लगती हैं. ये डॉजो प्लान नहीं है. ये एक एहसास है, एक दर्द है. इसको डोज प्लान कहिए. 

उन्होंने कहा कि अब ये डोज यात्रा निकाल रहे हैं. जैसा हमने देखा कि जब पिछली यात्रा हुई तो बहुत अच्छा डोज दिया गया था. मैं हमेशा कहता था कि ये भारत जोड़ो यात्रा नहीं, मुसलमान जोड़ो यात्रा है. बीजेपी प्रवक्ता ने कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने पिछली यात्रा में अच्छा डोज दिया. जिस राज्य में गए वहां डोज दिया.

कांग्रेस प्रवक्ता ने बीजेपी नेता पर पलटवार करते हुए कहा कि आज के समय में राहुल गांधी का नाम लिए बिना बीजेपी का काम नहीं चलता. आप सुबह-शाम राहुल गांधी के नाम की चालीसा पढ़िए, हम आपका स्वागत करते हैं. जनता ने आपको अयोध्या भी हराया है. जनता ने आपको बद्रीनाथ भी हराया है और आने वाले समय में जनता आपको केदारनाथ भी कराएगी. जनता ही आपको देश भी हराएगी. जो 52 वाला है वो 99 तक पहुंचा है और जो 300 वाला था वो 240 तक पहुंचा है. ये लोग (बीजेपी) प्रेशर पॉलिटिक्स नहीं जानते. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement