भाजपा ने अमेरिका के बोस्टन स्थित ब्राउन यूनिवर्सिटी में प्रवासी समुदाय को संबोधित करते हुए चुनाव आयोग और महाराष्ट्र चुनाव परिणाम पर राहुल गांधी की टिप्पणी पर पलटवार किया है. भाजपा ने कांग्रेस नेता पर विदेशी धरती पर हमेशा भारत को बदनाम करने का आरोप लगाया है. भाजपा ने कहा कि राहुल गांधी भारतीय मतदाताओं का विश्वास नहीं जीत सके तो अब उन्होंने विदेशी धरती पर देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं.
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि राहुल गांधी ने अमेरिका में भारत का अपमान किया है. उन्होंने नेशनल हेराल्ड केस का जिक्र करते हुए कहा, 'मैं एक बात राहुल गांधी को कहना चाहता हूं, वह और उनकी मां बेल पर घूम रहे हैं. यूपीए की सरकार में भ्रष्टाचार का उत्सव मनाया जा रहा था. ईडी की चार्जशीट तो आप सबने पढ़ी होगी. मां-बेटे ने जो अखबार छपता नहीं था, उसके लिए फर्जी विज्ञापन लिए. जो पपर छप नहीं रहा था उसके लिए 18 करोड़ का बोगस विज्ञापन दिया गया. एडवांस रेंट दिया गया. मां और बेटे को लगता है वे बच जाएंगे. लेकिन मैं उनको बताना चाहता हूं कि कानून के हाथ लंबे होते हैं और सही में होते हैं.
ईडी का गुस्सा ईसीआई पर निकाल रहे राहुल: संबित पात्रा
संबित पात्रा ने कहा, 'जब अमेरिका के उपराष्ट्रपति भारत में हैं तब राहुल गांधी अमेरिका में हैं. क्या प्रियंका गांधी ने रॉबर्ट वाड्रा की मदद से इलेक्शन कमीशन को कॉम्प्रमाइज किया था? हम लोग अयोध्या सीट हार गए थे, तब तो आप लोगों ने जश्न मनाया था. क्या तब भी चुनाव आयोग कॉम्प्रमाइज्ड था? राहुल गांधी अगर आपसे यहां कुछ नहीं हो पा रहा है तो कहीं और जाकर राजनीति कीजिए. ईडी के गुस्से को ईसीआई पर निकाल रहे हो आप.'
एक अन्य भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'लोकतंत्र विरोधी, भारत विरोधी राहुल गांधी, जो भारतीय मतदाताओं का विश्वास नहीं जीत सके, विदेशी धरती पर भारतीय लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं. राहुल हमेशा विदेशी धरती पर भारत को बदनाम क्यों करते हैं? जॉर्ज सोरोस का एजेंट जो भारतीय राज्य से लड़ रहा है- यही आज राहुल गांधी का इरादा है.'
यह भी पढ़ें: 'ये डकैती है... बस सोनिया-राहुल गांधी बंदूक लेकर नहीं आए', नेशनल हेराल्ड केस पर बोले संबित पात्रा
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी ब्राउन यूनिवर्सिटी में दिए गए राहुल गांधी के भाषण की आलोचना करते हुए कहा, 'राहुल गांधी की पहचान विदेशी धरती पर भारतीय संगठनों और संस्थाओं को अपमानित करने की है. वह विदेश जाकर भारत के संविधान, न्यायपालिका पर टिप्पणी करते हैं और भारत के चुनाव आयोग (ECI) पर सवाल उठाते हैं. इससे पता चलता है कि कैसे लोग पीएम मोदी के खिलाफ जाते-जाते देश के खिलाफ जाने लगे हैं.'
राहुल गांधी ने अपने बोस्टन संबोधन में क्या कहा?
ब्राउन यूनिवर्सिटी में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भारतीय चुनाव आयोग निष्पक्ष नहीं है और इस संस्था में बुनियादी तौर पर कुछ गड़बड़ है. उन्होंने कहा, 'हमारे लिए यह बिलकुल स्पष्ट है कि चुनाव आयोग ने समझौता कर लिया है और सिस्टम में कुछ गड़बड़ है. मैंने यह बात कई बार कही है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोट देने के लिए पात्र लोगों की संख्या से ज्यादा लोगों ने मतदान किया. चुनाव आयोग ने हमें शाम 5:30 बजे तक के मतदान के आंकड़े दिए और शाम 5:30 बजे से 7:30 बजे के बीच 65 लाख मतदाताओं ने मतदान किया. ऐसा होना असंभव है. एक मतदाता को मतदान करने में लगभग 3 मिनट लगते हैं और अगर आप हिसाब करें तो इसका मतलब है कि सुबह 2 बजे तक मतदाताओं की लाइनें लगनी चाहिए थीं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जब हमने उनसे वीडियोग्राफी के लिए कहा तो उन्होंने न केवल इनकार कर दिया बल्कि कानून भी बदल दिया जिससे अब हमें वीडियोग्राफी की मांग करने की अनुमति नहीं है.'
ऐश्वर्या पालीवाल