'500 रुपये के नोट पर प्रकाशित होनी चाहिए श्रीराम की छवि...', BJP MLA राजा सिंह ने उठाई मांग

भाजपा विधायक राजा सिंह ने कहा कि, हम चाहते हैं कि श्रीराम की छवि 500 रुपये के नोट पर प्रकाशित की जाए. उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी को 100 करोड़ हिंदुओं की आकांक्षाओं के अनुरूप भगवान राम की छवि वाले 500 रुपये के नोट प्रकाशित करवानी चाहिए. बता दें कि सोशल मीडिया पर भी इस तरह की काफी मांग की जा रही है. 

Advertisement

अब्दुल बशीर

  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

अयोध्या में राममंदिर उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा में अब बस कुछ घंटे ही बाकी हैं. सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. श्रद्धालुओं को निमंत्रण भी जा चुके हैं, और प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में विशेष अनुष्ठान जारी है. इसी बीच सामने आया है कि लोग अब भारतीय करेंसी पर श्रीराम की छवि प्रकाशित हुए देखना चाहते हैं. सोशल मीडिया पर इस तरह की मांग की मुहिम चलाई जा रही है तो वहीं, सामने आया है बीजेपी विधायक राज सिंह ने भी ऐसी ही मांग की है. भाजपा विधायक राजा सिंह ने 500 रुपये के नोट पर श्रीराम की फोटो प्रकाशित करने की मांग की है. 

Advertisement

यह भी पढ़िएः Ramlala Pran Pratistha: राजस्थान के इस आश्रम में हुई थी राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न की शिक्षा

भाजपा विधायक राजा सिंह ने कहा कि, हम चाहते हैं कि श्रीराम की छवि 500 रुपये के नोट पर प्रकाशित की जाए. उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी को 100 करोड़ हिंदुओं की आकांक्षाओं के अनुरूप भगवान राम की छवि वाले 500 रुपये के नोट प्रकाशित करवानी चाहिए. बता दें कि सोशल मीडिया पर भी इस तरह की काफी मांग की जा रही है. 

सोशल मीडिया पर अभी हाल में एक तस्वीर वायरल थी. इस तस्वीर में एक तरफ श्रीराम तो दूसरी ओर राम मंदिर बना हुआ था. हालांकि यह तस्वीर एक फेक न्यूज के साथ वायरल हो रही थी, जिसमें भारत में इस तरह की मुद्रा के प्रचलन की बात कही जा रही थी, जबकि सरकार की तरफ से ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है. लेकिन, कई यूजर्स इसे लेकर कहा, नोट पर श्रीराम राम की छवि होनी चाहिए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement