उत्तर प्रदेश के अयोध्या के सर्किट हाउस में भारतीय जनता पार्टी की दूसरे चरण की बैठक हुई. इस दौरान बीजेपी ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को काउंटर करने के लिए मेगा प्लान तैयार किया. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से सामांतर बीजेपी अब अयोध्या चलो यात्रा का का आयोजन करने जा रही है. पार्टी का लक्ष्य आने वाले दो महीने में 3 करोड़ 50 लाख लोगों को रामलला के दर्शन कराने का है. इस काम के लिए बीजेपी ने 9 हजार लोगों को काम पर लगाने का फैसला लिया है.
अयोध्या चलो यात्रा के तहत भगवान राम के दर्शन करने आने वाले लोगों के लिए बीजेपी खाने-पीने के साथ-साथ रहने की भी व्यवस्था करेगी. गुरुवार को अयोध्या में हुई बैठक में प्राण प्रतिष्ठा (22 जनवरी) के कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई. मीटिंग में दर्शन करने के लिए आने वाले राम भक्तों के सहूलियत को देखते हुए एक विशेष योजना बनाई गई. बैठक में अद्घाटन के बाद 25 मार्च तक चलने वाले दर्शन पूजन कार्यक्रम में आने वाले लोगों के इंतजाम को लेकर भी प्लान तैयार किया गया.
व्यवस्था भी संभालेंगे BJP कार्यकर्ता
प्राण प्रतिष्ठा के बाद 25 मार्च तक चलने वाले दर्शन पूजन कार्यक्रम में आने वाले लोगों की व्यवस्थाओं को लेकर भी योजना बनाई गई. इस बैठक में बीएल संतोष, सुनील बंसल, तरुण चुघ, विनोद तावड़े, धर्मपाल सिंह, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, यूपी के दोनों डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और केशव मौर्य समेत तमाम यूपी सरकार के मंत्री भी मौजूद थे.
मणिपुर से शुरू होगी कांग्रेस की यात्रा
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा'14 जनवरी को मणिपुर से शुरू होने वाली है. यह यात्रा देश के सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर केंद्रित होगी. भारत जोड़ो न्याय यात्रा का लोगो और टैगलाइन 'न्याय का हक मिलने तक' भी लॉन्च किया जा चुका है.
100 लोकसभा सीटों से गुजरेगी यात्रा
राहुल गांधी के नेतृत्व में यह यात्रा मणिपुर के इंफाल से शुरू होगी और मुंबई में समाप्त होने से पहले देश के 15 राज्यों से होकर गुजरेगी. यह यात्रा 110 जिलों, 100 लोकसभा सीटों और 337 विधानसभा सीटों को कवर करेगी. इस यात्रा के रूट में अब अरुणाचल प्रदेश को भी शामिल किया गया है.
अभिषेक मिश्रा