BJP का महारिकॉर्ड, राष्ट्रीय सदस्यता अभियान में पार्टी से जुड़े 4 करोड़ नए सदस्य

2 सितंबर से शुरू हुई बीजेपी के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान में पार्टी से 4 करोड़ नए सदस्य जुड़ गए हैं. बीजेपी ने अपने राष्ट्रीय सदस्यता अभियान में इस बार 10 करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. पार्टी ने सांसद और विधायकों को नए सदस्य जोड़ने की जिम्मेदारी दी है.

Advertisement
BJP से जुड़े 4 करोड़ नए सदस्य. (सांकेतिक फोटो) BJP से जुड़े 4 करोड़ नए सदस्य. (सांकेतिक फोटो)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान को देश भर में शानदार सफलता मिल रही है. 2 सितंबर से शुरू हुए इस सदस्यता अभियान में केवल 18 दिन में ही नए सदस्यों की संख्या चार करोड़ के पार हो गई है, जिसमें से 2 करोड़ नए सदस्य अकेले यूपी में बनाए गए हैं. बीजेपी ने इस राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के जारी पार्टी से 10 करोड़ नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य रखा है.

Advertisement

पीएम मोदी बने पहले सदस्य

2 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी का पहला सदस्य बन कर राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के पहले चरण का शुभारंभ किया था. बीजेपी ने अपने राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के जरिए पार्टी से 10 करोड़ नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य रखा है, जिसके लिए अभियान से सांसद और विधायकों को भी जोड़ा गया है. पार्टी के हर सांसद को 15 हजार नए सदस्य जोड़ने का टारगेट दिया है और विधायकों को पांच हजार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया है.

गुजरात-MP में दो-दो नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य 

वहीं, पार्टी ने गुजरात और मध्य प्रदेश जैसे प्रदेशों में दो-दो करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य बनाया है. साथ ही पार्टी की कोशिश है कि गुजरात में जितने वोट मिले हैं, उतने ही सदस्य बनाए जाएं.

बता दें कि इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहने के दौरान पार्टी से 11 करोड़ नए सदस्यों को जोड़ा गया था, जिसके बाद बीजेपी चीन की कम्युनिस्ट पार्टी को पछाड़ते हुए दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई थी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement