वक्फ कानून दुष्प्रचार के खिलाफ BJP का बड़ा प्लान, तैयार किए बुकलेट और पैंफलेट

BJP ने वक्फ कानून दुष्प्रचार के खिलाफ बुकलेट और पैंफलेट तैयार कराई हैं. इन बुकलेट और पैंफलेट में नए कानून के फायदों के साथ-साथ वक्फ का इतिहास और यूपीए सरकार द्वारा किए गए संशोधन का भी जिक्र करते हुए वक्फ से जुड़े भ्रष्टाचार और पैसे के दुरुपयोग के मामलों का विस्तार से उल्लेख किया गया है.

Advertisement
BJP. (फाइल फोटो) BJP. (फाइल फोटो)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:46 AM IST

बीजेपी ने वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ दुष्प्रचार को रोक के लिए एक बुलेट और पैंफलेट तैयार की है. इस बुकलेट और पैंफलेट को वक्फ कानून को लेकर पूरे देश में चलाए जाने वाले जनजागरण अभियान में बांटा जाएगा. बुकलेट और पैंफलेट में नए कानून के फायदे गिनाए गए हैं.

बुकलेट में कानून के फायदों के साथ-साथ वक्फ का इतिहास और यूपीए सरकार द्वारा किए गए संशोधन का भी जिक्र है और वक्फ से जुड़े भ्रष्टाचार और पैसे के दुरुपयोग के मामलों का विस्तार से उल्लेख किया गया है.

Advertisement

बुकलेट में प्रधानमंत्री मोदी के मुस्लिम समुदाय के साथ आठ फोटो भी हैं, जिनमें अजमेर शरीफ के लिए भेजी गई चादर के वक्त के भी फोटो हैं. साथ ही बुकलेट के अंत में पीएम मोदी के फोटो के साथ 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' का नारा लिखा गया है.

वहीं, चार पन्नों के पैंफलेट में वक्फ कानून की संक्षिप्त जानकारी दी गई है. कांग्रेस के 2013 के संशोधन को ड्रेकोनियन बताते हुए उसकी तुलना नए कानून से की गई है.

पैंफलेट में मुस्लिम समुदाय को वक्फ के द्वारा कैसे लूटा गया, इसका विस्तार से विवरण दिया गया है. पैंफलेट में ये भी बताया गया है कि वक्फ से हिंदू, सिख और ईसाई कैसे प्रभावित हुए इसका विवरण दिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement