पुडुचेरी में जन्मदिन पार्टी में हुआ खुनी खेल, बार में बाउंसर ने युवक को उतारा मौत के घाट

पुडुचेरी के ओएमजी पब में जन्मदिन पार्टी के दौरान बाउंसर और युवकों के बीच विवाद में मोजिक शनमुगम की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जबकि शाजन घायल हो गया. विवाद महिलाओं के साथ डांस को लेकर हुआ था. पुलिस ने अनबरासन की शिकायत पर बीएनएस की धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की है.

Advertisement
युवक की चाकू मारकर हत्या.(Photo: Representational) युवक की चाकू मारकर हत्या.(Photo: Representational)

प्रमोद माधव

  • पुडुचेरी,
  • 11 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST

पुडुचेरी में जन्मदिन समारोह के दौरान हुई बार में मारपीट ने खूनी रूप ले लिया. शनिवार देर रात ओएमजी पब में हुए विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया. मृतक की पहचान तमिलनाडु का रहने वाले मोजिक शनमुगम के रूप में हुई है.

पुलिस के मुताबिक, शाजन अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाने पुडुचेरी आया था. रात करीब 1:30 बजे सभी ओएमजी पब में डांस और पार्टी कर रहे थे. तभी बाउंसरों के साथ विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि महिलाओं के साथ डांस को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जो मारपीट में बदल गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 18 साल पुराने ट्रिपल मर्डर केस में पुडुचेरी से 2 गिरफ्तार, प्रेम प्रसंग का था मामला

शाजन और मोजिक जब बिल चुकाने अंदर गए, तो बाहर खड़े उनके दोस्त देवनेसन ने पब के अंदर शोर सुना. अंदर जाकर देखा तो बाउंसर शाजन और मोजिक पर हमला कर रहे थे. दोनों पक्षों में झगड़ा बढ़ गया और सभी को बाहर धकेल दिया गया. इस दौरान मोजिक ने झगड़ा शांत कराने की कोशिश की, लेकिन उसे चाकू मार दिया गया.

हमले में शाजन भी घायल हो गया. उनके दोस्त अनबरासन ने दोनों को तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां मोजिक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि शाजन का इलाज जारी है. अनबरासन की शिकायत पर पेरियाकाडाई पुलिस ने बीएनएस की धारा 191(1), 191(2), 118(2), 109, 103(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस बार के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement