Video: हाथियों के सामने सड़क पर गिर गए बाइक सवार दो लोग, फिर...

सिलीगुड़ी में बाइक सवार दो लोगों की जान जान से बच गई. हाथियों से बचने की हड़बड़ी में दोनों बाइक से नीचे गिर गए. वहीं, उनके पीछे खड़े हाथी सब देख रहे थे. गनीमत, रही कि हाथियों ने उन पर हमला नहीं किया, नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी.

Advertisement
जान बचाकर भागते बाइक सवार (Screen Grab). जान बचाकर भागते बाइक सवार (Screen Grab).

aajtak.in

  • सिलीगुड़ी,
  • 17 मई 2023,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST

एलिफेंट क्रॉसिंग से गुजरते वक्त बाइक सवार दो लोगों की जान उस वक्त जोखिम में आ गई जब वह लोग हाथियों के झुंडे के सामने आए गए. घटना का वीडियो मौके पर मौजूद व्यक्ति ने अपनी मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. घटना पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी की है. वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

दरअसल, सिलीगुड़ी के पास सुकना से गुजरने वाले रास्ता हाथियों का गलियारा जिसे एलिफेंट क्रॉसिंग भी कहा जाता है मौजूद है. वहां का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें नजर आ रहा है कि पहले रोड से कार निकलती है. इसी दौरान विशालकाय हाथियों का झुंड सड़क पार कर रहा होता है. 

Advertisement

बड़े-बड़े दांतों वाले हाथी चिंघाड़ते हुए क्रॉसिंग के कर रहे होते हैं कि तभी बाइक सवार दो लोग वहां से गुजर रहे होते हैं. हाथियों को देख उनकी बाइक सड़क से नीचे कच्चे रस्ते पर उतर जाती है और फिर कुछ दूरी पर जाकर बाइक सवार दोनों लोग गिर जाते हैं. 

देखें वीडियो...

जंगल में चला गया झुंड

हाथियों को झुंड बीच सड़क पर रुककर उन्हें देखने लगता है और चिंघाड़ता रहता है. जमीन पर गिरे दोनों लोग जल्दी से उठते हैं और अपनी जान बचाकर भागने लगते हैं. हालांकि, हाथी उनका पीछा नहीं करते हैं और जंगल की ओर पूरा झुंड चला जाता है.

अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे है. कुछ को वीडियो को देखकर लोगों को ऐसे रास्तों से गुजरते वक्त सर्तक रहने की सलाह दे रहे हैं तो कुछ मजाक बना रहे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement