तमिलनाडु के सलेम जिले के मगुदंचवडी में हुए एक सड़क हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह हादसा SUV के डैशबोर्ड कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. घटना 6 जुलाई की है जब एक SUV एडापडी से मगुदंचवडी की ओर एक पुल पर जा रही थी.
उसी समय तेज रफ्तार से आ रही एक मोटरसाइकिल सामने से आकर SUV से टकरा गई. बाइक सवार की पहचान 24 वर्षीय शिवशक्ति के रूप में हुई है, जो गोथमपलयम का रहने वाला है.
तेज रफ्तार बाइक SUV से टकराई
डैशबोर्ड फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बाइक सवार एक मोड़ पर तेज गति में था और समय पर बाइक को मोड़ नहीं पाया. इस कारण उसकी बाइक सामने आ रही SUV से सीधे टकरा गई. टक्कर के बाद शिवशक्ति SUV के बोनट पर गिरा और वहीं लुढ़क गया.
घटना का वीडियो वायरल
घटना के तुरंत बाद घायल शिवशक्ति को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. मगुदंचवडी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हादसे की फुटेज अब इंटरनेट पर वायरल हो रही है और लोग तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाने को लेकर चिंता जता रहे हैं.
प्रमोद माधव