एनकाउंटर में घायल हुआ कुख्यात ड्रग्स तस्कर को पुलिस ने किया अरेस्ट, 20 लाख की ब्राउन शुगर जब्त

ओडिशा के भुवनेश्वर में नशे के सौदागर के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. खंडगिरि इलाके में मुठभेड़ के दौरान कुख्यात ड्रग पेडलर को गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस को उसके पास से करीब 20 लाख रुपये की ब्राउन शुगर और एक पिस्टल बरामद हुई है. वह लंबे समय से ड्रग्स तस्करी के मामलों में वांछित था और उस पर कई थानों में केस दर्ज हैं.

Advertisement
कुख्यात ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार. (Representational image) कुख्यात ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार. (Representational image)

aajtak.in

  • भुवनेश्वर,
  • 11 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

भुवनेश्वर के खंडगिरि इलाके में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक कुख्यात ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपी की पहचान शेख जमशेद के रूप में हुई है, जो ब्राउन शुगर की तस्करी के कई मामलों में वांछित था. पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं.

एजेंसी के अनुसार, भुवनेश्वर-कटक पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल क्राइम यूनिट को गुरुवार रात सूचना मिली थी कि शेख जमशेद शहर में मौजूद है और किसी बड़ी डील की फिराक में है. इसके बाद पुलिस ने रातभर ऑपरेशन चलाया और जमशेद की तलाश शुरू की. जैसे ही वह खंडगिरि क्षेत्र के जयदेव वाटिका के पास बाइक से पहुंचा, पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि जमशेद ने खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने भी अपने बचाव में जवाबी फायरिंग की, जिसमें जमशेद के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने उसे अरेस्ट कर इलाज के लिए एआईआईएमएस भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: मथुरा में एनकाउंटर... पुलिस की गोली लगने से 6 बदमाश घायल, लूटपाट-डकैती जैसी वारदातों में थे वांटेड

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपी के पास से लगभग ₹20 लाख कीमत की ब्राउन शुगर और एक पिस्टल बरामद की है. यह ड्रग्स आरोपी किसे सप्लाई करने वाला था, इसकी जांच की जा रही है.

शेख जमशेद के खिलाफ ललबाग, बलियांता, लक्ष्मीसागर और बदागढ़ थानों में पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह पहले भी अपराध शाखा की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) द्वारा नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है. हालांकि बाद में उसे जमानत मिल गई थी. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि उसके पीछे कौन-कौन लोग हैं और ड्रग्स की यह खेप कहां भेजी जानी थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement