सिर्फ इमरजेंसी व्हीकल्स को छूट, ट्रक और ट्रेड यूनियन भी सपोर्ट में... किसानों का भारत बंद आज

किसान संगठनों ने आज भारत बंद बुलाया है. ट्रक और ट्रे़ड यूनियन भी इसमें किसानों का साथ दे रही हैं. किसानों का समर्थन करते हुए पंजाब के निजी बस उद्योग ने भी निजी बसें बंद रखने का ऐलान किया है. इस बंद से सिर्फ इमरजेंसी व्हीकल्स को ही छूट मिलेगी.

Advertisement
पंजाब-हरियाणा की शंभू बॉर्डर पर किसान दिल्ली कूच करने की जद्दोजहद में लगे हैं. (File Photo) पंजाब-हरियाणा की शंभू बॉर्डर पर किसान दिल्ली कूच करने की जद्दोजहद में लगे हैं. (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:05 AM IST

पंजाब से दिल्ली कूच कर रहे किसानों के जत्थे को हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स ने रोक रखा है. इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने आज 'भारत बंद' बुलाया है. इस देशव्यापी बंद में देश की सभी किसान यूनियनों के साथ ट्रक और ट्रेड यूनियन भी किसानों का समर्थन कर रही हैं. पंजाब से लेकर हरियाणा और दिल्ली से लेकर यूपी तक हाईअलर्ट जारी किया गया है. हालांकि, इस बंद को टालने के लिए केंद्र सरकार ने किसान संगठनों से गुरुवार शाम बातचीत की, लेकिन वह बेनतीजा रही. इस बीच दिल्ली के सभी बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं.

Advertisement

भारत बंद के दौरान क्या-क्या रहेगा बंद?

> 16 फरवरी को सब्जियों और अन्य फसलों की आपूर्ति, खरीद और बिक्री निलंबित रहेगी.
> सब्जी मंडियों, अनाज मंडियों, सरकारी और गैर सरकारी दफ्तरों, ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी संस्थानों और निजी प्रतिष्ठानों को बंद रखा जाएगा.
> शहरों की दुकानों और प्रतिष्ठानों को भी बंद रखा जाएगा.
> प्राइवेट और सरकारी गाड़ियां भी नहीं चलेंगी. सिर्फ एंबुलेंस, शव वाहन, शादी के लिए जा रही गाड़ियों, अस्पतालों, अखबार वाली गाड़ियों, परीक्षा देने जाने वाले स्टूडेंट्स की गाड़ियों और अन्य इमरजेंसी सेवाओं के लिए ही रास्ता खोला जाएगा.
> पंजाब के निजी बस उद्योग ने पंजाब के किसान संगठन के भारत बंद के आह्वान का समर्थन करते हुए घोषणा की है कि पंजाब में 16 फरवरी को सभी निजी बसें बंद रहेंगी.

सिंघु बॉर्डर पर जवानों ने की रिहर्सल

Advertisement

MSP की गारंटी समेत किसानों की कुल 13 मांगें हैं, किसानों का कहना है कि सरकार अपना वादा पूरी नहीं कर रही है और इसके लिए अब संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में देशभर के किसान भारत बंद कर रहे हैं. जिस तरह से पंजाब और हरियाणा बॉर्डर पर तनावपूर्ण माहौल है, उसे देखते हुए 16 फरवरी को भारत बंद के लिए बड़ा अलर्ट जारी हुआ है. ऐसे में दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर पैरामिलिट्री फोर्स और दिल्ली पुलिस के जवानों ने रिहर्सल की है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement