'आप बिन बुलाए विदेश जाएं और हम सवाल भी ना उठाएं', PM मोदी पर फिर बोले भगवंत मान

भगवंत मान ने गुरुवार को पीएम मोदी के हालिया पांच देशों के दौरे पर तंज कसते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री ऐसे-ऐसे देशों में जा रहे हैं, जिनके हमें नाम भी नहीं पता. उन देशों में सर्वोच्च सम्मान ले रहे हैं. इन देशों की आबादी दस-दस हजार है. इतने लोग तो यहां जेसीबी की खुदाई देखने जुट जाते हैं.

Advertisement
भगवंत मान और पीएम नरेंद्र मोदी (Photo: Reuters) भगवंत मान और पीएम नरेंद्र मोदी (Photo: Reuters)

असीम बस्सी

  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेशी दौरों पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का बयान चर्चा में बना हुआ है. इसे लेकर भारत सरकार ने भी आपत्ति जताई. विदेश मंत्रालय की ओर से की गई आलोचना पर अब मान ने सवाल खड़े कर दिए हैं.

भगवंत मान ने कहा कि क्या हमारे पास प्रधानमंत्री से यह पूछने का अधिकार नहीं है कि उनकी विदेश नीति क्या है? हमारा समर्थन किसने किया?

Advertisement

उन्होंने पीएम मोदी के विदेशी दौरों का सरकार की ओर से प्रचार किए जाने पर भी तंज कसते हुए कहा कि विज्ञापन छपवा दिए जाते हैं कि मोदी जी ने दो देशों का युद्ध रुकवा दिया. तो पीएम पंजाब और हरियाणा के मुद्दे क्यों नहीं सुलझा देते?

भगवंत मान ने 2015 में पीएम मोदी के पाकिस्तान दौरे का उल्लेख करते हुए कहा कि पीएम बिना निमंत्रण के बिरयानी खाने पाकिस्तान चले जाते हैं. हम पाकिस्तान नहीं जा सकते लेकिन पीएम जा सकते हैं.

उन्होंने एक्टर दिलजीत दोसांझ की आगामी फिल्म से जुड़े विवाद का हवाला देते हुए कहा कि अभी दिलजीत दोसांझ की एक फिल्म को लेकर विवाद है. इस फिल्म में एक पाकिस्तानी एक्टर ने काम किया है. यह फिल्म बहुत पहले बन गई थी और अब ये लोग गद्दार कह रहे हैं. कभी वह गद्दार कहते हैं तो कभी सरदार कहते हैं.

Advertisement

पीएम मोदी पर क्या है भगवंत मान का बयान?

भगवंत मान ने गुरुवार को पीएम मोदी के हालिया पांच देशों के दौरे पर तंज कसते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री ऐसे-ऐसे देशों में जा रहे हैं, जिनके हमें नाम भी नहीं पता. उन देशों में सर्वोच्च सम्मान ले रहे हैं. इन देशों की आबादी दस-दस हजार है. इतने लोग तो यहां जेसीबी की खुदाई देखने जुट जाते हैं.

भगवंत मान के इस बयान के बाद विदेश मंत्रालय ने उनकी इस टिप्पणी को गैरजिम्मेदाराना और खेदजनक बताया था. बता दें कि पीएम मोदी हाल ही में पांच देशों घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की यात्रा से लौटे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement