बेंगलुरु: नशे में धुत बाइक सवारों ने डिलीवरी एजेंट पर किया हमला, साइड न देने पर बुरी तरह से पीटा

बेंगलुरु के बसवेश्वरनगर इलाके से रोड रेड की वारदात सामने आई है, जहां नशे में धुत तीन बाइक सवारों ने एक डिलीवरी एजेंट पर हमला कर दिया. पुलिस ने इस मामले में तीन हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement
डिलीवरी एजेंट से मारपीट करते आरोपी. (Photo-ITG) डिलीवरी एजेंट से मारपीट करते आरोपी. (Photo-ITG)

सगाय राज

  • बेंगलुरु,
  • 14 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST

बेंगलुरु के बसवेश्वरनगर पुलिस थाना क्षेत्र में रोड रेज का मामला सामने आया है. रविवार रात मोदी अस्पताल जंक्शन के पास एक ट्रैफिक सिग्नल पर नशे में धुत तीन अज्ञात हमलावरों ने एक स्विगी के डिलीवरी एजेंट पर हमला कर दिया और उसे बेरहमी से पीटा. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत दखल देख हमलावर से डिलीवरी एजेंस को बचाया.

पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद इस मामले में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि स्विगी डिलीवरी एजेंट की पहचान पेमाराम के रूप में हुई है.

Advertisement

शिकायत के अनुसार, ये घटना उस वक्त हुई जब एक डिलीवरी एजेंट मोदी अस्पताल के पास एक सिग्नल पर ट्रैफिक लाइट खुलने का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग आगे जाने के लिए हॉर्न बजा रहे थे, लेकिन डिलीवरी एजेंट ने अपनी बाइक नहीं हटाई.

इसके बाद नशे में धुत बाइक सवारों और स्विगी एजेंट के बीच बहस हो गई और ये बहस देखते-देखते हिंसा में तब्दील हो गई. और बदमाशों ने एजेंट बुरी तरह से पिटाई कर दी.

पुलिस के अनुसार, हमलावर नशे की हालत में थे और उन्होंने ट्रैफिक नियम तोड़ने के लिए रास्ता मांगने की कोशिश की. पेमाराम ने नियमों का पालन करते हुए रास्ता नहीं दिया, जिसके बाद युवकों ने उन पर शारीरिक हमला किया. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल हो रहा है, जिसमें डिलीवरी एजेंस खून से लथपथ दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

घटना के दौरान आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत हस्तक्षेप किया और हमलावरों को रोकने की कोशिश की. स्थानीय लोगों की त्वरित कार्रवाई के कारण स्थिति को और बिगड़ने से बचाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने पेमाराम को तुरंत चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई और मामले की जांच शुरू कर दी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement