जेल में बंद कैदियों के परिवारों को लगाते थे चूना, बरेली पुलिस ने दो ठगों को किया गिरफ्तार

एसीपी (क्राइम) वरुण दहिया ने कहा कि दोनों का पिछला आपराधिक रिकॉर्ड है, जिसमें सक्सेना के खिलाफ यूपी में मारपीट, धोखाधड़ी, बलात्कार और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (POCSO) अधिनियम के तहत पांच मामले दर्ज हैं और भटनागर के खिलाफ साइबर वेस्ट पुलिस स्टेशन, गुरुग्राम में धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज है.

Advertisement
बरेली पुलिस ने दो ठगों को किया गिरफ्तार (फाइल फोटो) बरेली पुलिस ने दो ठगों को किया गिरफ्तार (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST

उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस ने ठगी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी जेल में बंद कैदियों की जानकारी जुटाकर उनके परिवार को फोन करते थे और फिर रुपये ठगते थे. आरोपियों को भोंडसी थाना पुलिस ने बरेली में पकड़ा है. इनकी पहचान बरेली के रहने वाले मधुर सक्सेना और कनिष्क भटनागर के रूप में हुई है.

पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि भोंडसी जेल के तीन कैदियों के परिवार के सदस्यों को धोखा देने और खुद को जेल प्रशासन का कर्मचारी बताकर उनसे पैसे लेने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि सेक्टर 31 अपराध इकाई की एक टीम ने सोमवार को दोनों आरोपियों को उत्तर प्रदेश के बरेली से गिरफ्तार किया. आरोपियों की पहचान बरेली के सैनिक कॉलोनी निवासी मधुर सक्सेना और कनिष्क भटनागर के रूप में हुई है.

Advertisement

पहले भी दर्ज हैं मामले
एसीपी (क्राइम) वरुण दहिया ने कहा कि दोनों का पिछला आपराधिक रिकॉर्ड है, जिसमें सक्सेना के खिलाफ यूपी में मारपीट, धोखाधड़ी, बलात्कार और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (POCSO) अधिनियम के तहत पांच मामले दर्ज हैं और भटनागर के खिलाफ साइबर वेस्ट पुलिस स्टेशन, गुरुग्राम में धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज है. पुलिस के मुताबिक, कथित धोखाधड़ी के वक्त दोनों आरोपी जेल में थे. उन्होंने ई-कोर्ट के जरिए वकीलों के मोबाइल नंबर हासिल किए और उनसे पूछा कि क्या उनका कोई मुवक्किल जेल में है.

जालसाजों ने तीन कैदियों को ठगा
"जेल में अपने ग्राहकों के बारे में पूछताछ करने पर उन्हें कैदियों के परिवार के सदस्यों के मोबाइल नंबरों के बारे में जानकारी मिली. खुद को जेल प्रशासन का कर्मचारी बताकर उन्होंने परिवार के सदस्यों से संपर्क किया और उन्हें बताया कि कैदी घायल हो गया है और कहा कि इसके लिए उन्हें कुछ पैसे ट्रांसफर करने होंगे. इस तरह जालसाजों ने तीन कैदियों को ठगा है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है. पुलिस ने बताया कि भोंडसी जेल के उपाधीक्षक की शिकायत पर भोंडसी पुलिस थाने में 24 नवंबर को मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement