विंग कमांडर अभिनंदन को मिला प्रमोशन, भारतीय वायुसेना में बने ग्रुप कैप्टन

कमांडर अभिनंदन को फरवरी 2019 में पाकिस्तान में आतंकवादी शिविरों पर एयर स्ट्राइक में उनकी साहसिक भूमिका के लिए वीर चक्र से सम्मानित किया गया है.

Advertisement
कमांडर अभिनंदन को वीर चक्र से सम्मानित किया गया (फाइल) कमांडर अभिनंदन को वीर चक्र से सम्मानित किया गया (फाइल)

मंजीत नेगी

  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:41 PM IST
  • साहसिक भूमिका के लिए वीर चक्र से सम्मानित किया गया
  • अभिनंदन ने पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराया था
  • एफ-16 को गिराने के चक्कर में PoK पहुंच गए, पकड़े गए

भारतीय वायुसेना ने युद्ध नायक और बालाकोट एयर स्ट्राइक के हीरो विंग कमांडर अभिनंदन को ग्रुप कैप्टन के पद पर प्रमोट किया है. अभिनंदन को एकमात्र ऐसे मिग-21 पायलट होने का श्रेय दिया जाता है जिन्होंने एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था.

कमांडर अभिनंदन को फरवरी 2019 में पाकिस्तान में आतंकवादी शिविरों पर एयर स्ट्राइक में उनकी साहसिक भूमिका के लिए वीर चक्र से सम्मानित किया गया है.

Advertisement

उन्होंने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के ऊपर F-16 को मार गिराया था, लेकिन उनके विमान को दुश्मन सेना द्वारा मार गिराए जाने के बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें बंदी बना लिया था.

इसे भी क्लिक करें --- विंग कमांडर अभिनंदन का नया VIDEO, साथियों को दिया ये खास मैसेज

हालांकि, कमांडर अभिनंदर ने पाक के कब्जे में होने के बावजूद अपना सिर ऊंचा रखते हुए अपना संयम बनाए रखा.

अभिनंदन की यूनिट 51 स्क्वाड्रन को 27 फरवरी, 2019 को पाकिस्तान वायुसेना के हवाई हमले को विफल करने में उनकी साहसिक भूमिका के लिए एक यूनिट प्रशस्ति पत्र भी मिला. भारत ने इसी साल 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद के हमले के जवाब में एयर स्ट्राइक किए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement