बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक बयान इन दिनों सुर्खियों में है. इसमें उन्होंने सरकार से मांग की है कि देश में केवल दो ही जातियां होनी चाहिए- एक अमीर और एक गरीब. धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि अब भारत की गली-गली में केवल बजरंग बली की चलेगी. उन्होंने कहा कि जो राम का नहीं है वो किसी काम का नहीं है.
क्या बोले धीरेंद्र शास्त्री
धीरेंद्र शास्त्री ने एक कार्यक्रम में कहा कि हमने तैयारी कर ली है की अब भारत में जात पात, ऊंच नीच,छुआछूत,भेदभाव को मिटाना है. उन्होंने कहा कि लोगों के सर नेम तो होंगे लेकिन अब सरकार को केवल दो जाति बनानी चाहिए. एक अमीर की और एक गरीब की. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ऐसा करेगी तो भारत का विकास होगा. भारत समृद्ध होगा और गरीबों के साथ अन्याय और अत्याचार नहीं होगा.
लोगों से हिंदू राष्ट्र बनाने की अपील की
इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि भारत में वर्तमान में हो रहे अंधविश्वास को रोकना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार के भरोसे नहीं बैठना है. खुद सरकार बनना पड़ेगा. केवल बागेश्वर बाबा हिन्दू राष्ट्र नहीं बना पाएंगे अब भारत के प्रत्येक युवा भाई-बहन को बागेश्वर बाबा बनना पड़ेगा तभी हिंदूराष्ट्र बनेगा.
यह भी पढ़ें: 'रीना' ने 'अहमद' को ही क्यों लिखी चिठ्ठी? NCERT के चैप्टर को लेकर बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री आगबबूला
जानिए कौन हैं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री?
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का पूरा नाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री है. वह मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर जिले स्थित बालाजी मंदिर के मुख्य पुजारी हैं और सभाओं में धार्मिक कथाओं का वाचन करते हैं. धीरेंद्र का जन्म 4 जुलाई 1996 को छतरपुर जिले के ही गढ़ा गांव में हुआ था. वह सामान्य गरीब परिवार से आते हैं. उनकी प्रारंभिक शिक्षा सरकारी स्कूल से हुई है.
शास्त्री कथाओं के साथ अपने 'दिव्य दरबार' लगाने के लिए जाने जाते हैं. इस दरबार में बागेश्वर धाम महाराज लोगों के अंतर्मन की बात जानने और उनकी समस्याओं का निदान करने का दावा करते हैं.
लोकेश चौरसिया