धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की दी थी धमकी, INTERPOL की मदद से आरोपी गिरफ्तार

छतरपुर जिले की पुलिस ने आरोपी को बिहार के पटना के कंकड़बाग इलाक़े के द्वारिका कॉलेज से गिरफ्तार किया है. शनिवार को आरोपी को राजनगर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने दो-तीन मेल किए थे. सभी में 10 लाख रुपए की मांग की गई थी.

Advertisement
बाबा बागेश्वर को आकाश नाम के युवक ने दी थी धमकी बाबा बागेश्वर को आकाश नाम के युवक ने दी थी धमकी

आदित्य वैभव

  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:06 PM IST

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी देने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है. सामने आया है कि नालंदा जिले के आकाश ने एक ऐप के जरिये घटना को अंजाम दिया था. INTERPOL की मदद से हुई यह गिरफ़्तारी हुई है. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली थी. धीरेंद्र शास्त्री को बिश्नोई गैंग के नाम से ई-मेल आया था. आरोपी आकाश कुमार ने धमकी देकर 10 लाख रुपये की मांग की थी.

Advertisement

छतरपुर जिले की पुलिस ने आरोपी को बिहार के पटना के कंकड़बाग इलाक़े के द्वारिका कॉलेज से गिरफ्तार किया है. शनिवार को आरोपी को राजनगर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने दो-तीन मेल किए थे. सभी में 10 लाख रुपए की मांग की गई थी. रुपए नहीं मिलने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement