बाबा सिद्दीकी मर्डर: लोनकर को महंगी लगी 1 करोड़ की सुपारी, फिर UP मॉडयूल को दिया काम

गिरफ्तार आरोपियों में से एक ने बताया कि उसे अच्छी तरह से मालूम था कि बाबा सिद्दीकी कौन हैं और उनकी हत्या के बाद किस तरह की प्रतिक्रिया होगी. इस बात का ध्यान रखते हुए आरोपी ने शुभम लोनकर से 1 करोड़ रुपये की सुपारी की मांग की थी. हालांकि, शुभम लोनकर ने इसे बहुत अधिक रकम बताते हुए अपनी योजना बदल ली.

Advertisement
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में सामने आए चौंकाने वाले खुलासे (फाइल फोटो) बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में सामने आए चौंकाने वाले खुलासे (फाइल फोटो)

दिव्येश सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

मुंबई पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से जुड़े आरोपियों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों में से एक ने बताया कि उसे अच्छी तरह से मालूम था कि बाबा सिद्दीकी कौन हैं और उनकी हत्या के बाद किस तरह की प्रतिक्रिया होगी. इस बात का ध्यान रखते हुए आरोपी ने शुभम लोनकर से 1 करोड़ रुपये की सुपारी की मांग की थी.

Advertisement

शुभम लोनकर ने बदल ली अपनी योजना
हालांकि, शुभम लोनकर ने इसे बहुत अधिक रकम बताते हुए अपनी योजना बदल ली. आरोपी के खुलासे के अनुसार, शुभम लोनकर को यह पता था कि उत्तर प्रदेश के लोग बाबा सिद्दीकी की महाराष्ट्र में छवि और कद के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं रखते होंगे, और वे कम रकम में भी इस हत्या के लिए तैयार हो जाएंगे.

पनवेल और कल्याण-डोंबिवली के शूटर्स से महंगी डील रद्द होने के बाद शुभम लोनकर ने यह सुपारी उत्तर प्रदेश मॉड्यूल को दी, जिसके तहत धर्मराज कश्यप, गुरमेल सिंह और शिवकुमार गौतम को हत्या के लिए हायर किया गया. मुंबई पुलिस मामले की जांच जारी रखे हुए है और फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

गिरफ्तार किए गए पांच नए आरोपी
संभाजी पारधी (43 वर्ष), पनवेल
राम कनौजिया (44 वर्ष), पनवेल
प्रदीप थोम्ब्रे (37 वर्ष), पनवेल
चेतन पारधी, अंबरनाथ
नितिन सप्रे (32 वर्ष), डोंबिवली

Advertisement

पहले गिरफ्तार हुए आरोपी
धर्मराज कश्यप, यूपी
गुरमेल सिंह, हरियाणा
प्रवीण लोनकर, पुणे
हरीश, यूपी

फरार आरोपी:
शिवकुमार गौतम, यूपी
शुभम लोनकर, पुणे
जीशान अख्तर, पंजाब

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement