'ओबीसी नहीं, ओवैसी कहा...' वीडियो वायरल होने के बाद बोले बाबा रामदेव

सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें बाबा रामदेव कह रहे हैं कि "मेरा मूल गोत्र है ब्रह्मा गोत्र, और मैं अग्निहोत्री ब्राह्मण हूं. आरोप है कि इसी दौरान उन्होंने ओबीसी समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

Advertisement
स्वामी रामदेव (फाइल फोटो) स्वामी रामदेव (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:00 AM IST

योग गुरु बाबा रामदेव का एक वीडियो वायरल हो रहा है. आरोप है कि बाबा रामदेव वीडियो में ओबीसी समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए नजर आ रहे हैं. इस मामले में योग गुरु की सफाई आई है. उन्होंने कहा कि वह AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बारे में बात कर रहे थे, न कि ओबीसी समुदाय के बारे में. 

सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें बाबा रामदेव कह रहे हैं कि "मेरा मूल गोत्र है ब्रह्मा गोत्र, और मैं अग्निहोत्री ब्राह्मण हूं. आरोप है कि इसी दौरान उन्होंने ओबीसी समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो बाबा रामदेव ने कहा कि मैंने कभी ओबीसी पर कोई बयान नहीं दिया.

Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक बाबा रामदेव ने कहा कि ओवैसी और उनके पूर्वज हमेशा राष्ट्रविरोधी रहे हैं. मैं उन्हें गंभीरता से नहीं लेता. 'ओबीसी' समुदाय को लेकर सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि मैंने इस समुदाय के खिलाफ कभी कुछ नहीं कहा है.

बाबा रामदेव की इस टिप्पणी के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने X पर पोस्ट शेयर की. इसमें अपने बयान पर 'यू-टर्न' लेने के लिए बाबा रामदेव की आलोचना की गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement