प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते शनिवार (30 दिसंबर) को अयोध्या दौरे पर पहुंचे थे. अयोध्या पहुंकर पीएम मोदी ने एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन समेत कई परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने 6 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. अपने इस पूर्व नियत अयोध्या प्रवास के दौरान ही पीएम मोदी ने शनिवार को एक खास काम और किया. दरअसल वह पीएम उज्जवला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी मीरा मांझी के घर अचानक ही पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने उनके घर बैठकर चाय पी. दिन भर इस प्रकरण की चर्चा रही, लेकिन इसी बीच एक खबर और आई.
मांझी परिवार को मिली दोहरी खुशी
मीरा मांझी और सूरज मांझी के लिए ये दोहरी खुशी का दिन साबित हुआ, क्योंकि पीएम मोदी की मुलाकात के बाद मांझी दंपती को आयुष्मान कार्ड दिया गया है. दंपती को मुख्यमंत्री के आदेश पर तत्काल आयुष्मान कार्ड सौंपा गया. अयोध्या के ज़िलाधिकारी नीतीश कुमार ने मीरा के घर जाकर आयुष्मान कार्ड दिया.
बता दें कि, उज्ज्वला योजना की दस करोड़वीं लाभार्थी रहीं मीरा मांझी को योगी सरकार ने मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना का भी लाभार्थी बनाया है. यूपी CMO की ओर से लेटर जारी करते हुए जानकारी दी गई है. मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव, संजय प्रसाद की तरफ से जारी हुए इस लेटर में बताया गया है कि अयोध्या निवासी श्रीमती मीरा पत्नी श्री सूरज कुमार पता-756 कन्धरपुर, को मुख्य मंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आच्छादित किए जाने का निर्णय लिया गया है. अतः श्रीमती मीरा को यथाशीघ्र आयुष्मान कार्ड निर्गत कराकर अवगत कराने का कष्ट करें.
निषाद परिवार के बच्चों से मिले पीएम मोदी
शनिवार को, प्रधानमंत्री अयोध्या धाम जंक्शन से लगे मंगेशकर चौक (वीणा चौक) स्थित बस्ती में पहुंचे थे. यहां निषाद राज के वंशज रहते हैं. यहां उन्होंने मीरा नामक महिला के घर पहुंचकर उसका हाल जाना और चाय भी पी. यहां मीरा के घर के बाहर पीएम मोदी को निषाद परिवार के कुछ बच्चे भी मिले, जिनके साथ पीएम मोदी ने बातचीत की. साथ ही उन्होंने राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण भी दिया.
फूल बेचती हैं मीरा
पीएम ने मीरा से पूछा कि वह क्या काम करती हैं. इस पर उन्होंने जवाब दिया कि वह फूल बेचती हैं. पीएम ने जवाब में कहा कि मंदिर बनने से उनका फूल का बिजनेस अच्छा चलेगा. इस दौरान पीएम मोदी ने योजना के लाभ के बारे में भी मीरा से पूछा. इस पर मीरा ने कहा कि उन्हें फ्री में गैस और आवास मिल गया है. पहले उनका कच्चा घर था. पीएम द्वारा उनके घर आने पर उन्हें बहुत खुशी हुई है. इस मौके पर पीएम मोदी ने बच्चे को ऑटोग्राफ भी दिया. इसमें उन्होंने वंदे मातरम लिखा.
कभी ख्वाब में नहीं सोचा था'
मीरा ने कहा कि मेरे घर में तो भगवान आ गए. कभी ख्वाब में नहीं सोचा था. मुझे आधे घंटे पहले ही पता चला था कि मेरे घर मोदी आ रहे हैं. मीरा ने बताया कि मुझसे पहले कहा गया था कि कोई नेता आ रहे हैं खाना खाने. इसलिए घर में दाल-चावल बनाया था. मोदी के आने का पता नहीं था. अचानक आधा घंटे पहले बताया गया कि पीएम मोदी आ रहे हैं. पीएम ने आते ही पूछा कि क्या बनाया है? मैंने कहा कि चाय बनाई है तो पीएम मोदी ने कहा कि ठंडी में चाय पिलाओ.
आशीष श्रीवास्तव