Avalanche Warning: उत्तराखंड के चार जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी, अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट

उत्तराखंड के चार जिले में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गई है. इस अलर्ट के बाद आपदा प्रबंधन विभाग ने स्पष्ट किया है और कहा- रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (DGRI) चंडीगढ़ द्वारा क्षेत्र विशेष में हिमपात की नियमित निगरानी की जा रही है. मौसम के संबंध में सुनिश्चित किया जाता है और तथ्यों के आधार पर दैनिक चेतावनी जारी की जाती है.

Advertisement
उत्तराखंड में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है. (फाइल फोटो) उत्तराखंड में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है. (फाइल फोटो)

अंकित शर्मा

  • देहरादून,
  • 02 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:40 PM IST

उत्तराखंड में चार जिलों को लेकर हिमस्खलन का अलर्ट जारी किया है. यहां चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी में अगले 24 घंटे में 3000 मीटर से ऊपरी क्षेत्रों में हिमस्खलन होने की संभावना है. आपदा प्रबंधन विभाग ने कहा है कि हिमपात की लगातार निगरानी की जा रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि हिमस्खलन की कई वजहें होती हैं. ताजा बर्फबारी भी इसका एक कारण हो सकता है.

Advertisement

हिमस्खलन के अलर्ट के बाद आपदा प्रबंधन विभाग ने स्पष्ट किया है और कहा- रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (DGRI) चंडीगढ़ द्वारा क्षेत्र विशेष में हिमपात की नियमित निगरानी की जा रही है. मौसम के संबंध में सुनिश्चित किया जाता है और तथ्यों के आधार पर दैनिक चेतावनी जारी की जाती है. लोगों से अपील की गई है कि किसी भी तरह की अफवाह या भ्रामक खबर न फैलाएं.

बता दें कि हाल ही में चमोली जिले के मलारी के पास धौली गंगा नदी की सहायक नदी कुंती पर हिमस्खलन हुआ था. हालांकि, जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं थी. सितंबर और अक्टूबर के महीनों में केदारनाथ घाटी में चौराबाड़ी ग्लेशियर में हिमस्खलन की घटनाएं हुई थीं.  

उत्तरकाशी में 27 पर्वतारोहियों की मौत हुई थी

उत्तरकाशी में 4 अक्टूबर को द्रौपदी का डांडा शिखर पर चोटी फतह करने निकला पर्वतारोहियों का दल हिमस्खलन की वजह से फंस गया था. इस घटना में 27 पर्वतारोहियों की मौत हो गई थी. 2 पर्वतारोही लापता हैं. इस हादसे में उत्तरकाशी की ही रहने वाली बहादुर पर्वतारोही और ट्रेनर सविता कंसवाल की भी जान गई है. सविता इस दल की ट्रेनर थीं. सविता ने कुछ ही महीने पहले विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह किया था. एवरेस्ट आरोहण के 15 दिन के भीतर सविता ने माउंट मकालू का भी सफल आरोहण कर रिकॉर्ड बनाया था. इसके साथ ही माउंट ल्होत्से चोटी पर तिरंगा लहराने वाली सविता देश की दूसरी महिला पर्वतारोही बनी थीं.

Advertisement

उत्तराखंड में ताजा बर्फबारी

उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में सोमवार को ताजा बर्फबारी और बारिश हुई थी. मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया था कि कुमाऊं क्षेत्र काफी हद तक शुष्क बना हुआ है. गढ़वाल के बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री सभी बर्फ की मोटी परत से ढके हुए हैं, जबकि इसके निचले इलाकों में जबरदस्त बारिश हुई. इसमें धंसाव प्रभावित जोशीमठ भी शामिल है.

बिक्रम सिंह ने बताया था कि 2,500 मीटर और उससे ज्यादा ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात हुआ. निचले इलाकों में बारिश हुई. देहरादून जिले के त्यूनी में 43.6 मिमी, चकराता में 40.2 मिमी, उत्तरकाशी के पुरोला में 40 मिमी और टिहरी जिले के धनोल्टी में 22 मिमी बारिश हुई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement