प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने उमेश पाल अपहरण मामले में बाहुबली अतीक अहमद समेत तीन दोषियों को उम्रकैद की सजा सुना दी है. कोर्ट का यह फैसला इसलिए काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि उमेश की 24 फरवरी 2023 को प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में भी अतीक, उसका भाई अशरफ, बेटा असद समेत 9 लोग आरोपी हैं. उमेश पाल 2005 में हुए बीएसपी विधायक राजूपाल हत्याकांड में मुख्य गवाह था. सजा सुनाए जाने के बाद उसे गुजरात के साबरमती जेल पहुंचा दिया गया है.
अतीक को गुजरात के साबरमती जेल लेकर जा रही पुलिस का काफिला उदयपुर की गिरवा तहसी के टिडी में रोका गया.
अतीक अहमद को लेकर यूपी पुलिस का काफिला राजस्थान के बारां में पहुंच गया है. यहां एक पेट्रोल पंप पर रोककर गाड़ियों में डीजल भराया गया. झांसी से लेकर बारां तक पुलिस टीम कहीं नहीं रुकी. अब यहां से कोटा के लिए काफिला निकलेगा.
यूपी पुलिस अतीक अहमद को लेकर मध्य प्रदेश के शिवपुरी से राजस्थान के कोटा की ओर बढ़ रही है. बता दें कि अतीक अहमद को एमपी-एमएलए कोर्ट ने उमेश पाल अपहरण मामले में उम्रकैद की सजा सुना दी है, जिसके बाद उसे वापस सावरमती जेल ले जाया जा रहा है.
अतीक अहमद को साबरमती जेल लेकर जा रही यूपी पुलिस के काफिले ने सुबह 4:20 बजे एमपी की सीमा में प्रवेश कर लिया है. उम्मीद जताई जा रही है कि आज देर शाम तक अतीक को साबरमती जेल में पहुंचा दिया जाएगा.
अतीक अहमद के भाई अशरफ को बरेली जेल पहुंचा दिया गया है. यहां मीडिया से बात करते हुए अशरफ ने आरोप लगाया कि एक पुलिस अधिकारी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. अशरफ ने कहा, "एक अधिकारी द्वारा धमकी दी गई है कि मुझे 2 सप्ताह में जेल से बाहर ले जाया जाएगा और निपटा दिया जाएगा. मुझ पर लगाए गए आरोप झूठे हैं. सीएम मेरा दर्द समझते हैं, उनके खिलाफ भी फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए."
माफिया अतीक अहमद का साबरमती जेल लेकर जा रही पुलिस का काफिला यूपी के जालौन से गुजर गया है. देर रात 2.19 बजे अतीक अहमद को लेकर पुलिस जालौन से निकली.
वहीं उमेश पाल किडनैपिंग केस में बरी हुए अतीक अहमद के भाई अशरफ ने कहा कि हमें न्यायपालिका पर भरोसा है. इस इसके खिलाफ हायर कोर्ट में जाएंगे. बता दें कि अशरफ को लेकर जा रही पुलिस का काफिला बरेली जेल के पास पहुंच गया है.
अतीक अहमद को लेकर जा रही यूपी पुलिस का काफिला बांदा से हमीरपुर की सीमा में प्रवेश करने वाला है. जब उसे वज्र वाहन से नीचे उतारा गया तो वह मूछों पर ताव देता हुआ निकला और आजतक के सवाल पर उसने कहा कि मैं दोषी नहीं हूं, हाईकोर्ट जाऊंगा.
बाहुबली अतीक अहमद को लेकर यूपी पुलिस का काफिला रात करीब 11.40 बजे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर पहुंचा. उम्मीद जताई जा रही है कि आज रात तक अतीक गुजरात के साबरमती जेल पहुंच जाएगा.
प्रयागराज की नैनी जेल से मंगलवार रात करीब पौने नौ बजे अतीक अहमद को लेकर यूपी पुलिस का काफिला निकल चुका है. कोर्ट के फैसले के बाद अब अतीक को वापस साबरमती जेल ले जाया जा रहा है.
प्रयागराज पुलिस पहले चाहती थी कि अतीक अहमद को नैनी जेल में ही रखा जाए, लेकिन अब पुलिस खुद कह रही है कि अगर ऐसा किया गया तो ये सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन होगा. ऐसे में अब अतीक को साबरमती जेल ही ले जाया जाएगा.
अतीक पर कोर्ट के फैसले का उमेश पाल की मां ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा, हम पहले भी कह रहे थे कि अतीक अहमद ने मेरे बेटे का अपहरण कर उसे तीन दिन तक अपने ठिकाने पर रखा था. उसे उम्मीद थी कि अतीक को सजा मिलेगी लेकिन उसने मेरे बेटे का मर्डर करवा दिया. मुझे विश्वास था कि कोर्ट यही फैसला सुनाएगी लेकिन यह फैसला मेरे बेटे के अपहरण केस पर आया है, अभी मेरे बेटे की हत्या पर फैसला आना बाकी है. उन्होंने कहा, मेरा बेटा कलम की लड़ाई लड़ता था, कोई बम-गोले की लड़ाई नहीं लड़ता था, इसलिए मुझे विश्वास है कि मेरे बेटे के मर्डर केस में कोर्ट अतीक अहमद को फांसी की सजा सुनाएगी.
प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने उमेश पाल अपहरण केस में अतीक अहमद, हनीफ, दिनेश पासी को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई. कोर्ट ने इस मामले में अतीक के भाई अशरफ समेत 7 को बरी कर दिया.