1.80 लाख के ईलेक्ट्रिक स्कूटर में लगा दी आग... खराब सर्विस से नाराज युवक ने शोरूम के सामने किया हंगामा

चेन्नई के अंबत्तूर में एक गुस्साए स्कूटर मालिक ने खराब सर्विस से नाराज होकर शोरूम के बाहर अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को आग लगा दी. स्कूटर की लगातार समस्याओं से परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति संभाली, और शोरूम ने पार्थसारथी को तुरंत समाधान का आश्वासन दिया.

Advertisement
शख्स ने अपनी स्कूटर में लगाई आग शख्स ने अपनी स्कूटर में लगाई आग

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST

एक आक्रोशित इलेक्ट्रिक स्कूटर मालिक ने बुधवार को चेन्नई के अंबत्तूर में शोरूम के सामने अपने वाहन में आग लगा दी. थिरुमुल्लाइवायल के निवासी, पार्थसारथी ने 1.80 लाख रुपये में एथर स्कूटर खरीदा था, लेकिन वह दावा करते हैं कि खरीद के बाद से ही स्कूटर में लगातार समस्याएं आ रही थीं. इसके चलते उन्हें कई बार सर्विस सेंटर जाना पड़ा.

Advertisement

पार्थसारथी का आरोप है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद, स्कूटर की समस्याओं का सही समाधान नहीं किया गया. इससे नाराज होकर उन्होंने शोरूम के सामने स्कूटर को आग के हवाले कर दिया. वहां मौजूद लोगों ने तुरंत आग बुझाई ताकि स्थिति बिगड़ने से बच सके.

यह भी पढ़ें: 120km रेंज...स्टाइलिश लुक! आ गया इलेक्ट्रिक स्कूटरों का SUV, कीमत है इतनी

स्कूटर में आग लगाने का वीडियो वायरल

घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया, जिसमें पार्थसारथी को शोरूम के बाहर अपनी शिकायत बताते देखा जा सकता है, जबकि एक महिला उन्हें शांत करने की कोशिश कर रही है. वीडियो में पार्थसारथी को पुलिसकर्मियों से अपनी समस्या साझा करते हुए भी देखा जा सकता है.

शोरूम के पास लग गया भारी जाम

इस घटना से शोरूम के पास की सड़क पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया, जिसके बाद पुलिस ने वहां की भीड़ को तितर-बितर किया. पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद भी पार्थसारथी ने अपनी नाराजगी जताना जारी रखा, और कहा कि इसलिए ऐसा किया क्योंकि सर्विस सेंटर द्वारा उन्हें बार-बार नजरअंदाज किया जा रहा था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बीच सड़क Ola स्कूटर को शख्स ने हथौड़े से तोड़ा, 90 हजार का बिल देख फूटा था गुस्सा!

शोरूम के कर्मचारियों ने हस्तक्षेप करते हुए पार्थसारथी को भरोसा दिलाया और कहा कि इस मामले का तुरंत समाधान किया जाएगा. स्कूटर की पूर्ण जांच की गई, खासकर बैटरी पैक की, ताकि आग या समस्याओं के खतरे के संभावित कारणों का पता लगाया जा सके.

इलेक्ट्रिक स्कूटर में आ रही शिकायतें

इलेक्ट्रिक स्कूटर में खराबी का यह मामला पहला नहीं है. इससे पहले भी इस तरह के स्कूटर में समस्याएं आई हैं. हाल ही में ओला स्कूटर को लेकर भी सोशल मीडिया पर हंगामा हुआ था, जिसमें आरोप था कि ओला स्कूटर में समस्या आने का बाद उसका निपटारे में काफी समय लगते हैं, और ये कि नई स्कूटरों में भी समस्याएं देखी जाती हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement