'तुम्हें अपने घर बुलाऊंगा...', असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा ने बच्चे की ख्वाहिश पूरी, वीडियो हुआ वायरल

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक किशोर लड़के से मुलाकात करते हैं, जो उनसे गुवाहाटी आवास पर मिलने की इच्छा जताता है. मुख्यमंत्री ने लड़के का नंबर लेकर उसकी मां से फोन पर बात की और बुलाने का आश्वासन दिया.

Advertisement
बच्चे का नंबर खुद सेव कर घर बुलाने का भरोसा दिया CM सरमा ने (Photo:ITG) बच्चे का नंबर खुद सेव कर घर बुलाने का भरोसा दिया CM सरमा ने (Photo:ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:24 PM IST

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें उनके साथ एक 15-16 साल का लड़का साथ नज़र आ रहा है. वीडियो में मुख्यमंत्री बेहद ही अपनापन अंदाज से लड़के से बातचीत करते नज़र आए. 

लड़का पहले मुख्यमंत्री पास के मुस्कराते आते हुए आता है और कहता है, 'सर, मैं आपके घर गुवाहाटी आना चाहता हूं.' इस पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री सरमा ने मुस्कराते हुए जवाब दिया 'तुम मेरे घर गुवाहाटी आना चाहते हो?'

Advertisement

इसके बाद मुख्यमंत्री ने उस लड़के का फ़ोन नंबर और नाम पूछा और फिर अपने मोबाइल फ़ोन में सेव कर लिया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने लड़के की मां को फ़ोन किया और कहा कि मैं आपको कॉल बैक करूंगा. 

बातचीत के दौरान लड़के ने कहा कि उसके पास मुख्यमंत्री सरमा से निजी बातें करनी हैं. जिस पर मुख्यमंत्री सरमा ने लड़के को उनके घर गुवाहाटी बुलाने का आश्वासन दिया. लड़के के विदा लेते समय उन्होंने उसके गाल पर प्यार से हाथ भी फेरा. 

यह भी पढ़ें: 'असम के CM हिमंत बिस्वा को पुलिस अफसर ने की फंसाने की साजिश' मरांडी का बड़ा दावा, बोले- मेरे पास हैं सबूत

मुख्यमंत्री सरमा से मुलाक़ात कर लड़का बेहद ख़ुश नज़र आया और चेहरे पर मुस्कान के साथ फिर वहां से चला गया. 

सोशल मीडिया पर लोग मुख्यमंत्री सरमा के प्रशंसा कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि जिस सहजता और अपनापन से लड़के से मुलाक़ात की है वह उनके सरल और संवेदनशील व्यक्तित्व को दर्शाता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement