केजरीवाल आज राजकोट पहुंचेंगे, किसान सम्मेलन को करेंगे संबोधित, कपास आयात के मुद्दे पर सरकार को घेरने का प्लान

AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल शनिवार शाम गुजरात के राजकोट पहुंचेंगे, जहां वह रविवार को सुरेंद्रनगर में कपास किसानों के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे. केजरीवाल केंद्र सरकार के उस फैसले का विरोध करेंगे, जिसमें अमेरिका से आयातित कपास पर ड्यूटी हटा दी गई है, जिससे भारतीय किसानों को भारी नुकसान हो रहा है.

Advertisement
अरविदं केजरीवाल. (File Photo: PTI) अरविदं केजरीवाल. (File Photo: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज शाम एक दिवसीय दौरे पर गुजरात के राजकोट पहुंचेंगे. इस दौरान वह रविवार को सुरेंद्रनगर के चोटीला में दोपहर एक बजे कपास के मुद्दे पर किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे, जहां वह कपास आयात पर ड्यूटी हटाने के केंद्र सरकार के फैसले का विरोध करेंगे.

केजरीवाल ने इस मुद्दे पर पहले भी अपनी चिंता जाहिर की थी. 28 अगस्त को दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने केंद्र सरकार पर गुजरात, महाराष्ट्र और पंजाब के कपास किसानों के हितों के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया था.

Advertisement

पहले भी उठाए थे सवाल

उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार ने 19 अगस्त से 30 सितंबर तक 40 दिनों के लिए अमेरिका से आयात होने वाली कपास पर ड्यूटी हटा दी है. इस फैसले के कारण अमेरिकी कपास भारतीय कपास की तुलना में 15 से 20 रुपये प्रति किलो सस्ती हो जाएगी, जिससे भारतीय किसानों को भारी नुकसान होगा. केजरीवाल ने सवाल उठाया था, इस स्थिति में भारतीय किसान अपनी कपास कहां बेचेंगे?'

गुजरात लंबे वक्त से कपास उत्पादन में सबसे आगे है. यहां के लाखों किसान अपनी आजीविका के लिए कपास की खेती पर निर्भर हैं. केंद्र सरकार के इस फैसले से स्थानीय किसानों को बाजार में प्रतिस्पर्धा करने में कठिनाई हो रही है. केजरीवाल का ये किसान सम्मेलन गुजरात के कपास किसानों को एकजुट करने और उनकी समस्याओं को बड़े स्तर पर उठाने की कोशिश है.

Advertisement

पांचवां गुजरात दौरा

बता दें कि पिछले तीन महीनों में अरविंद केजरीवाल का ये पांचवां गुजरात दौरा है जो उनकी राज्य में बढ़ती राजनीतिक सक्रियता को दिखाता है. पिछले महीने उन्होंने उत्तर गुजरात में दूध उत्पादकों को संबोधित किया था और उनकी समस्याओं को उठाया था.

दिल्ली के बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा

वहीं, गुरुवार को उन्होंने दिल्ली के बाढ़ प्रभावित इलाकों को दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने राहत शिविरों में रह रहे लोगों से बातचीत की. इसके बाद केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिल्ली की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement