अरुणाचल प्रदेश: नाबालिग का यौन उत्पीड़न करने वाले मजदूर की भीड़ ने पीट-पीट कर हत्या की

अरुणाचल प्रदेश में एक शख्स की भीड़ ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. उस पर नाबालिग लड़कियों के उत्पीड़न का आरोप था. वह पुलिस कस्टडी में थाने में था, जहां से भीड़ ने उसे जबरन बाहर निकाला और फिर पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी.

Advertisement
भीड़ ने यौन उत्पीड़न के आरोपी युवक की पीट-पीट कर हत्या की भीड़ ने यौन उत्पीड़न के आरोपी युवक की पीट-पीट कर हत्या की

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

अरुणाचल प्रदेश के रोइंग में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां यौन उत्पीड़न के एक आरोपी की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. आरोप है कि उसने नाबालिग बच्चियों के यौन उत्पीड़न किया था और वह पुलिस कस्टडी में था. पुलिस ने उसे थाने में रखा हुआ था, जहां दर्जनों की संख्या में लोग पहुंचे और उसे थाने से निकालकर इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई.

Advertisement

खबरों के मुताबिक, आरोपी युवक रोइंग स्थित माउंट कार्मेल स्कूल के पास एक मकान निर्माण स्थल पर मजदूर के रूप में काम कर रहा था.

यह भी पढ़ें: MP: नर्सिंग छात्राओं के साथ लैंगिक उत्पीड़न, 80 छात्राओं ने डॉक्टर पर लगाए गंभीर आरोप

आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से वह निर्माण स्थल के पास स्थित स्कूल के छात्रावास में रहने वाली 3-4 किशोरियों का यौन उत्पीड़न कर रहा था.

यह भी पढ़ें: पुणे: हाईवे पर रुकी कार में किशोरी से यौन उत्पीड़न, 3 महिलाओं से सोने के गहनों की लूट

इन आरोपों के सामने आने के बाद, रोइंग पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसकी पहचान की गई. हालांकि, घटना की जानकारी मिलने पर रोइंग के गुस्साए स्थानीय निवासियों ने रोइंग थाने का घेराव कर लिया. आखिरकार, उन्होंने आरोपी को जबरन थाने से बाहर निकाला और उसकी पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement